scorecardresearch
 

अमेरिकी डॉलर, सोना और भूटान से कनेक्शन... खुफिया टीम ने दो तस्करों को दबोचा, किसे भेजी जा रही थी खेप?

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने पश्चिम बंगाल में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 60 लाख रुपये कीमत का सोना और अमेरिकी डॉलर मिले हैं. ये दोनों तस्करी ये सब किसी को सौंपने जा रहे थे.

Advertisement
X
दो तस्करों को किया गिरफ्तार. (Representational image)
दो तस्करों को किया गिरफ्तार. (Representational image)

पश्चिम बंगाल में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने जलपाईगुड़ी जिले में दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 60 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया है. दोनों आरोपी भूटान से सोने की तस्करी कर ला रहे थे. उनके पास अमेरिकी डॉलर भी मिले हैं. विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों को जलपाईगुड़ी जिले में स्थित पनीकौरी टोल प्लाजा से पकड़ लिया. उनके कब्जे से 2,500 अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.09 लाख रुपये) के अलावा 60 लाख रुपये के 51 सोने के बिस्किट जब्त किए हैं.

डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल के रहने वाले रॉकी बर्मन और कंचन भट्टाचार्य के रूप में हुई है. ये दोनों आरोपी सोना और अमेरिकी डॉलर सिलीगुड़ी में किसी को सौंपने के लिए जा रहे थे. ये दोनों भूटान से सोने की तस्करी कर ला रहे थे. फिलहाल टीम इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर ये दोनों गोल्ड और डॉलर किसे देने जा रहे थे. इसके अलावा इस पूरे मामले में आखिर और कौन लोग शामिल हैं.

Advertisement

पहले भी पकड़ी गई थी सोने की बड़ी खेप

बता दें कि बीते महीने नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोने की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई थी. यहां बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी की जा रही थी. त्रिभुवन एयरपोर्ट से कस्टम क्लीयरेंस के बाद एयरपोर्ट के बाहर रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने 155 किलो सोना बरामद किया थी. इस मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इसी के साथ कस्टम विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था. सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे. (एजेंसी)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement