scorecardresearch
 

सिक्किम में मूसलाधार बारिश का कहर: लैंडस्लाइड से सड़क बंद, 500 से ज्यादा पर्यटक फंसे

सिक्किम में आसमान और पहाड़ों से आफत बरस रही है. मौसम खराब होने की वजह से प्रशासन ने लोगों से उत्तर सिक्किम की यात्रा करने से बचने को कहा है. लगातार लैंडस्लाइड से चुंगथांग से लाचेन और लाचुंग तक की सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे 500 से अधिक पर्यटक फंस गए हैं.

Advertisement
X
सिक्किम में 500 से अधिक पर्यटक फंसे (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)
सिक्किम में 500 से अधिक पर्यटक फंसे (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

सिक्किम के उत्तर क्षेत्र में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई मुख्य सड़कों पर भूस्खलन हुए हैं, जिसकी वजह से अलग-अलग स्थानों पर 500 से ज्यादा पर्यटक फंस गए हैं. 

प्रशासन ने जानकारी दी है कि चुंगथांग से लाचेन और लाचुंग को जोड़ने वाली सड़क सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. 

अब तक क्या-क्या हुआ?

गुरुवार रात को मंगल जिले के मुन्सिथांग इलाके में एक पर्यटक की गाड़ी एक हजार फीट खाई में गिर गई. जिसके बाद गाड़ी सीधे तीस्ता नदी में समा गया.

गाड़ी जब हादसे का शिकार हुई उस समय कुल 11 लोग सवार थे. इस हादसे में एक की मौत हो गई, दो घायल हैं और 8 लोग अभी भी लापता हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इन पर्यटकों में कुछ लोग ओडिशा के हैं.

लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया था. हालांकि, तीस्ता नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से रेस्क्यू अभियान के तहत पर्यटकों की खोजबीन रोक दी गई. 

यह भी पढ़ें: गंगटोक से नाथू ला तक बनेंगे 2 अनुकूलन केंद्र, सिक्किम से रवाना होंगे 10 जत्थे... पढ़ें- कैलाश मानसरोवर यात्रा की तैयारियां

Advertisement

प्रशासन ने क्या कदम लिया?

डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तर सिक्किम में पर्यटकों के लिए अब अगले आदेश तक नई परमिट नहीं जारी की जाएगी. 

पर्यटकों और नागरिकों के लिए क्या है सलाह?

प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि जब तक मौसम में बदलाव नहीं होता है तब तक उत्तर सिक्किम की यात्रा करने से बचें. साथ ही मौसम विभाग और आधिकारिक घोषणाओं की जानकारी पर ध्यान देने की बात कही गई. 

प्रशासन ने उत्तर सिक्किम में फंसे पर्यटकों के रिश्तेदारों को हेल्पलाइन से संपर्क करने को कहा गया.

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. सड़कों की सफाई और पर्यटकों को निकालने की कोशिश जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, शुरू की जाएगी. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement