
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बुधवार को दो नए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की नियुक्ति का ऐलान किया गया. आम आदमी पार्टी से भाजपा में पहुंचीं शाजिया इल्मी और मुंबई के प्रेम शुक्ल को भाजपा ने नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, जेपी नड्डा ने प्रेम शुक्ल, शाजिया इल्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने पर मुहर लगाई है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने के बाद शाजिया इल्मी ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया कि आधिकारिक प्रवक्ता बनने का दायित्व देने के लिए मैं आपके प्रति बेहद शुक्रगुज़ार हूं. धन्यवाद! आप सब को ईद मुबारक!
आपको बता दें कि शाजिया इल्मी पूर्व में टीवी पत्रकार रह चुकी हैं. उन्होंने पत्रकारिता छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. शाजिया इल्मी ने 2014 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं. 2014 में ही शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी को छोड़ दिया था, 2015 से ही वह भारतीय जनता पार्टी में हैं.