scorecardresearch
 

'उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे...' पाकिस्तान की नापाक हरकत पर बोले शशि थरूर

भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर कहते हैं, 'हम उस स्थिति में पहुंच गए थे, जहां तनाव बेवजह बेकाबू हो रहा था. हमारे लिए शांति जरूरी है. सच तो यह है कि 1971 के हालात 2025 के हालात नहीं हैं. मतभेद हैं... यह ऐसा युद्ध नहीं था, जिसे हम जारी रखना चाहते थे. '

Advertisement
X
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल से लोकसभा सांसद शशि थरूर. (फाइल फोटो)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल से लोकसभा सांसद शशि थरूर. (फाइल फोटो)

लंबे तनाव के बाद भारत-पाकिस्तान में सीजफायर को लेकर बनी सहमति बनी. पर सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पाकिस्तान पर भरोसा न करने की बात कही और कहा कि उसकी फितरत मुकर जाने वाली रही है.

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तंज करते हुए लिखा, 'उसकी फितरत है मुकर जाने की. उसके वादे पे यकीं कैसे...'

हमने उनको सिखाया सबक: थरूर

भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर कहते हैं, 'हम उस स्थिति में पहुंच गए थे, जहां तनाव बेवजह बेकाबू हो रहा था. हमारे लिए शांति जरूरी है. सच तो यह है कि 1971 के हालात 2025 के हालात नहीं हैं. मतभेद हैं... यह ऐसा युद्ध नहीं था, जिसे हम जारी रखना चाहते थे. हम बस आतंकवादियों को सबक सिखाना चाहते थे और वह सबक सिखाया जा चुका है. मुझे यकीन है कि सरकार पहलगाम की भयावहता को अंजाम देने वाले खास लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी रखेगी.'

Advertisement

दरअसल, लंबे वक्त से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद शनिवार को कई देशों की मदद से सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन सीजफायर के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने कई भारतीय क्षेत्रों में ड्रोन दागे और जम्मू में नगरोट आर्मी बेस पर गोलीबारी की घटना सामने आई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement