महाराष्ट्र में शरद पवार की एनसीपी को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के कई बड़े नेता शनिवार को अजित पवार के गुट में शामिल हो गए हैं, जिसका बीजेपी विरोध कर रही है. उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव और धुले जिले के प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने मुंबई में एनसीपी अजित पवार गुट जॉइन कर लिया. इस गुट में शामिल होने वालों में पूर्व मंत्री डॉ सतीश पाटिल, पूर्व मंत्री गुलाबराव देवकर, पूर्व विधायक दिलीप वाघ, पूर्व विधायक दिलीप सोनवणे और पूर्व विधायक कैलाश पाटिल शामिल हैं.
इस घटना पर शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि गुलाबराव देवकर ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था, इसलिए यह फैसला (अजित पवार द्वारा उन्हें पार्टी में शामिल करने का फैसला) उचित नहीं है. वहीं, बीजेपी के मंत्री गिरीश महाजन, जो खुद भी जलगांव से हैं, उन्होंने इस पर अपने विचार जाहिर करते हुए कहा कि एनसीपी को इन नेताओं को लेने से पहले सोचना चाहिए था.
यह भी पढ़ें: शरद-अजित पवार, उद्धव-राज ठाकरे... BMC चुनाव से पहले क्या बन रहे हैं नए समीकरण?
गिरीश महाजन ने अजित पवार गुट जॉइन करने वाले नेताओं पर क्या कहा?
गिरीश महाजन ने कहा, "महायुति के एक प्रोटोकॉल के तहत उन उम्मीदवारों को सत्ताधारी गठबंधन में शामिल नहीं किया जाना चाहिए, जिन्होंने हमारे खिलाफ चुनाव लड़ा हो, लेकिन अब ऐसा लगता है कि इस प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: शरद पवार और अजित पवार फिर साथ आए नजर, अगल-बगल बैठे दिखे चाचा-भतीजे
घोटालों से बचने के लिए तो नहीं बदल रहे पाला?
गिरीश महाजन का कहना है कि ये लोग हमारे पार्टी में भी आना चाहते थे, लेकिन हमने गुलाबराव पाटिल के साथ चर्चा की और उन्हें नहीं लेने का निर्णय लिया. हमारे पास भी विकल्प खुले हैं. इनके प्रमाण-पत्रों की जांच की जानी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वे घोटाले के आरोपों से बचने के लिए गठबंधन में तो नहीं आ रहे हैं."