आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में एक फैक्ट्री में काम करने वाले 7 कर्मचारियों की दम घुटन से मौत हो गई. सभी कर्माचारी एक ऑयल टैंक साफ करने के लिए उसमें उतरे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हादसा काकीनाडा जिले के अंबाती सुब्बन्ना ऑयल फैक्ट्री में हुआ. यहां फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह 8 बजे दो मजदूर अंबाती सुब्बन्ना ऑयल फैक्ट्री में 25 फीट ऊंचे तेल टैंक की सफाई कर रहे थे. साफ-सफाई के दौरान ही उनमें से एक सीढ़ी से फिसल कर टैंक में गिर गया. उसे बचाने के लिए बाकी 7 कर्मचारी गए, लेकिन दम घुटने से 7 की मौत हो गई. मौके से सिर्फ एक मजदूर बच सका.
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों में से 5 पडेरू और 2 पेद्दापुरम के रहने वाले थे. हादसे के बाद राज्य के मंत्री तनेती वनिता ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बात कर पेद्दापुरम के रागमपेट में हुई इस दुर्घटना का विवरण लिया है.
आंध्र प्रदेश के अच्युतपुरम में हाल ही में 2 अगस्त 2022 को एक केमिकल कंपनी में गैस लीक होने का मामला सामने आया था. गैस लीक होने से करीब 50 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गैस लीक होने से कंपनी के महिला कर्मचारियों को उल्टियों के साथ घबराहट की समस्या महसूस होने लगी थी. कुछ महिला कर्मचारी बेहोश भी हो गईं थीं. अंकापल्ले के इंस्पेक्टर ने बताया था कि रात करीब 8 बजे कर्मचारी कैंटीन गए थे. जब वे काम पर वापस आए, तब तक कुछ महिला कर्मचारियों को उल्टियां होने लगीं. करीब 50 महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.