scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की साजिश नाकाम, कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बरामद किए IED

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की नापाक हरकत जारी है. सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने कुपवाड़ा में रविवार को आईईडी बरामद किया है. 

Advertisement
X
आईईडी
आईईडी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुपवाड़ा में चार आईईडी बरामद
  • पत्थर के नीचे छिपाए गए थे

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की नापाक हरकत जारी है. सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने कुपवाड़ा में रविवार को आईईडी बरामद किया है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बड़े पत्थर के नीचे छुपाए गए चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पाए गए हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस और सेना की 41 आरआर सेना द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आईईडी बरामद किए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि बम निरोधक दस्ता उपकरणों को डिफ्यूज करने के लिए मौके पर पहुंच गया है.

इससे पहले, आज ही जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. हालांकि, आतंकी की पहचान नहीं हो सकी. रविवार की सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसके बाद सुरक्षाबलों को आतंकी के मौजूद होने की सूचना मिली.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया जानकारी दी कि इस ऑपरेशन में पुलिस और सुरक्षाबल के जवान शामिल हैं. एक आतंकी को मार गिराया गया है जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.

 

Advertisement
Advertisement