scorecardresearch
 

समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने CJI को लेकर कहे अपशब्द

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ के बाबरी विवाद फैसले पर की गई टिप्पणी पर जब रामगोपाल यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है. इसी दौरान उन्होंने सीजेआई को लेकर विवादित बयान भी दे दिया.

Advertisement
X
प्रो. रामगोपाल यादव
प्रो. रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव ने देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ को लेकर पर अभद्र टिप्पणी की हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि  उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की एकतरफा जीत होगी. बसपा के उपचुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि यह यह उपचुनाव एकतरफा होगा. रामगोपाल यादव ने कहा, 'भाजपा अपनी ज़मानत बचाने का इंतजाम कर ले. भाजपा लोकसभा में भी 80 में से 80 सीटों का दावा कर रही थी.'  जब उनसे पूछा गया कि मिल्कीपुर में चुनाव घोषित नहीं हुआ इसे समाजवादी पार्टी कैसे देखती है?  जवाब में उन्होंने कहा कि वो तो कानूनन नहीं हो सकता है इसमें कोई साजिश नहीं है. 

दिया विवादित बयान
जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ के बाबरी विवाद फैसले पर की गई टिप्पणी पर जब रामगोपाल यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है. जब भूतों को जिंदा करते हो, मुर्दों को करते हो, तो वह भूत बन जाते हैं और  जस्टिस के पीछे पड़ जाते हैं...अब कहां हैं..आपको अभी भी बाबरी मस्जिद और मंदिर दिख रहा है.. अरे छोड़ो, तमाम #%ये इस तरह की बातें करते रहते हैं तो क्या मुझे उन्हें संज्ञान में लेना चाहिए..' राम गोपाल यादव ने बहराइच की घटना को लेकर कहा कि यहां कोई सांप्रदायिक दंगा हो नहीं हुआ बल्कि दंगा कराया गया.

Advertisement

वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से जब रामगोपाल यादव के बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हम CJI साहब का सम्मान करते हैं...रामगोपाल जी का बयान मेरी जानकारी में नही है.'

यह भी पढ़ें: 'आस्था इतनी थी भोले बाबा से लोगों को....,' हाथरस कांड पर क्या बोले सपा सांसद रामगोपाल यादव?

 कहा था जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने
सीजेआई जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, 'अक्सर हमारे पास मामले (फ़ैसले देने के लिए) आते हैं. लेकिन हम समाधान पर नहीं पहुंच पाते. अयोध्या मामले (राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद) के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जो तीन महीने तक मेरे सामने था. मैं भगवान के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें समाधान खोजना होगा. मेरा विश्वास करिए. अगर आपकी आस्था है, तो भगवान हमेशा कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement