scorecardresearch
 

पश्चिम बंगालः श्मशान जा रही गाड़ी की ट्रक से टक्कर, 18 लोगों की मौत, 5 घायल

पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शव लेकर श्मशान जा रही मेटाडोर एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें से अधिक लोग सवार थे. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़    फोटो: आजतक
हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़ फोटो: आजतक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेटाडोर से शव लेकर जा रहे थे लोग
  • सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई मेटाडोर

पश्चिम बंगाल में एक भीषण दुर्घटना में 18 लोगों की मौत की खबर आ रही है. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हादसे की वजह क्या रही, पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार रात हुआ है. पश्चिम बंगाल के नदिया के हांसखाली इलाके में ये हादसा हुआ. यहां पर उत्तर 24 परगना के बागदा से मेटाडोर में शव लेकर 20 से ज्यादा लोग नवद्वीप श्मशान की ओर जा रहे थे.

हांसखाली थाना इलाके के फूलबाड़ी इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से मेटाडोर की टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़    फोटो: आजतक

पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक अनुमान है कि घने कोहरे और तेज गति की वजह से ही दुर्घटना हुई है. दुर्घटना की वजह जानने के लिए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी ने जताया दुख

बंगाल के नदिया में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए ​लिखा कि पश्चिम बंगाल के नदिया में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों को जल्द से जल्द बेहतर इलाज किया जाए.

वहीं ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा कि नदिया में हुए सड़क हादसे के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय से निकलने की शक्ति प्रदान करें.

Advertisement
Advertisement