scorecardresearch
 

असम पंचायत चुनाव में सिक्का उछालकर दो सीटों के निकाले गए नतीजे, दोनों सीटों पर महिलाएं साबित हुईं लकी

चुनाव अधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव में दो महिला उम्मीदवारों पूरबी राजखोवा, नलिन लेखथोपिसे ने नागांव और गोलाघाट जिलों के दो वार्डों में सिक्का उछालकर जीत हासिल की. उन्होंने ये भी बताया कि पंचायत चुनावों में कई उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जहां कई उम्मीदवारों ने एक-एक वोट के अंतर से जीत हासिल की है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो. (फोटो सोर्स @Meta AI)
सांकेतिक फोटो. (फोटो सोर्स @Meta AI)

असम पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निर्णायक जीत हासिल की. इसी बीच दो पंचायत वार्डों में उम्मदीवारों को बराबर वोट मिलने पर उनकी जीत का फैसला सिक्का उछालकर किया गया, जहां दोनों सीटों पर महिला उम्मीदवार लकी साबित हुईं.

Advertisement

चुनाव अधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव में दो महिला उम्मीदवारों पूरबी राजखोवा, नलिन लेखथोपिसे ने नागांव और गोलाघाट जिलों के दो वार्डों में सिक्का उछालकर जीत हासिल की.

इस स्थिति में होता है टॉस

चुनाव नियमों के अनुसार, जब दो उम्मीदवारों को बराबर वोट मिलते हैं तो ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों की जीत का फैसला सिक्का उछाल कर किया जाता है. दिलचस्प बात ये है कि इस नियम के बारे में न तो उम्मीदवारों को जानकारी थी और न ही कई चुनाव अधिकारियों को इस बारे में जानकारी थी.

पंचायत चुनाव में दिखी कड़ी टक्कर

बैलेट पेपर पर आधारित पंचायत चुनावों में कई उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिसमें कई उम्मीदवारों ने एक-एक वोट के अंतर से जीत हासिल की.

नलिन लेखाथोपी गोलाघाट के रंगबोंग गांव पंचायत के वार्ड नंबर 6 से चुनावी मैदान में उतरी, जहां कार्बी और आदिवासी समुदाय के 500 से ज्यादा मतदाता हैं. इस वार्ड में सदस्य पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे, जहां नलिन को कड़ी टक्कर मिली. हालांकि, उन्हें और उनके प्रतिद्वंदी को बराबर वोट मिलने के बाद सिक्का उछालकर जीत का फैसला किया गया.

Advertisement

वार्ड नंबर 7 में भी हुई ऐसी स्थिति

वहीं, नागांव के राहा में प्रमिला पंचायत के वार्ड नंबर 7 में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, जहां पूरबी और उनकी प्रतिद्वंद्वी ब्यूटी भुइयां उम्मीदवार को बराबर 618-618 वोट मिले थे. इसके बाद यहां भी टॉस किया गया, जिसमें पूरबी को विजेता घोषित किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement