Live Streaming of 74th Republic Day Parade 26 January 2023: भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्यपथ पर देश की आन-बान और शान दिखाई दी. देश की सैन्य शक्ति और एकता-अखंडता की शक्ति की झलक देखने को मिली. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2023) के जश्न का नजारा बेहद खास रहा.
17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की झांकियों के अलावा मंत्रालय से 6 झांकियां और रक्षा मंत्रालय से 4 झांकियां भी कर्तव्यपथ पर निकलीं. गणतंत्र दिवस पर कर्तव्यपथ पर भारत ने अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया. ब्रह्मोस मिसाइल, सारथ कैरियर, K-9 वज्र जैसे घातक हथियारों को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ पहुंची.
भारतीय सेना का 'अर्जुन एमके-1' टैंक कर्तव्य पथ पर गतिमान नजर आया. इस स्वदेशी टैंक की मार से भारत के दुश्मन घबराते हैं. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कुछ चीजें पहली बार दिखाई दी. अगर आप भी 26 जनवरी के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस की आकर्षक परेड (Republic Day Parade 2023) लाइव देखना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) कहां देख सकते हैं.
आकाश मिसाइल, अर्जुन टैंक, प्रचंड और राफेल... कर्तव्यपथ पर दिखा इंडिया का War Power
यहां देखें गणतंत्र दिवस परेड की पूरी परेज
गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण देशभर में दूरदर्शन के सभी चैनलों पर सुबह से शुरू होकर कर्तव्य पथ पर होने वाले कार्यक्रमों के अंत तक किया गया. राष्ट्रीय टीवी चैनल दूरदर्शन के अलावा आजतक LIVE TV पर भी गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. इसके अलावा, आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रोग्राम देख सकते हैं. वहीं, आजतक की वेबसाइट पर गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित कई खबरें पढ़ी भी जा सकती हैं.
गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) परेड को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. कहीं बाहर जाने से पहले दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.