scorecardresearch
 

RBI on Adani: बैंकों के जोखिम पर आरबीआई का बड़ा बयान, कहा- बैंकिंग क्षेत्र स्थिर, हम निगरानी कर रहे

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय रिज़र्व बैंक ने निवेशकों की चिंताओं को दूर करते हुए कहा है कि देश की बैंकिंग प्रणाली लचीली और स्थिर बनी हुई है. आरबीआई ने कहा कि हमारे पास बड़े क्रेडिट (CRILC) डेटाबेस सिस्टम पर सूचना का एक केंद्रीय भंडार है, जहां बैंक 5 करोड़ रुपये और उससे अधिक के अपने जोखिम की रिपोर्ट करते हैं, जिसका उपयोग निगरानी उद्देश्यों के लिए किया जाता है.

Advertisement
X
अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद आरबीआई ने बड़ा बयान दिया है (फाइल फोटो)
अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद आरबीआई ने बड़ा बयान दिया है (फाइल फोटो)

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इसी बीच भारतीय रिज़र्व बैंक ने निवेशकों की चिंताओं को दूर करते हुए कहा है कि देश की बैंकिंग प्रणाली लचीली और स्थिर बनी हुई है.

आरबीआई ने कहा कि वह सतर्क है और देश के बैंकिंग क्षेत्र की स्थिरता की निगरानी करना जारी है. RBI की ओर से कहा गया है कि नियामक और पर्यवेक्षक के रूप में RBI वित्तीय स्थिरता बनाए रखने की दृष्टि से बैंकिंग क्षेत्र और व्यक्तिगत बैंकों पर निरंतर निगरानी रखता है. 

आरबीआई के पास बड़े क्रेडिट (CRILC) डेटाबेस सिस्टम पर सूचना का एक केंद्रीय भंडार है, जहां बैंक 5 करोड़ रुपये और उससे अधिक के अपने जोखिम की रिपोर्ट करते हैं, जिसका उपयोग निगरानी उद्देश्यों के लिए किया जाता है.

आरबीआई ने कहा कि ऐसी मीडिया रिपोर्टें आई हैं, जिनमें भारतीय बैंकों की ओर से एक कारोबारी समूह को दिए गए ऋण पर चिंता जताई गई है, लेकिन हम ये कहना चाहते हैं कि नियामक और पर्यवेक्षक के रूप में आरबीआई वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए बैंकिंग क्षेत्र और व्यक्तिगत बैंकों पर निरंतर निगरानी रखता है. 

Advertisement

इसके साथ ही आरबीआई ने कहा कि वर्तमान आकलन के अनुसार, बैंकिंग क्षेत्र लचीला और स्थिर बना हुआ है. पूंजी पर्याप्तता, संपत्ति की गुणवत्ता, लिक्विडिटी, प्रोविजन कवरेज और लाभप्रदता से संबंधित विभिन्न पैरामीटर बेहतर हैं. साथ ही कहा कि बैंक भी लार्ज एक्सपोजर फ्रेमवर्क दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement