रतन टाटा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की. इसमें एक शख्स अवारा कुत्ते को बारिश से बचाने के लिए छाता लिए नजर आ रहा है. रतन टाटा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि मुंबई की भागदौड़ में कैद एक दिल को छू लेने वाला पल.
रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इंसान और कुत्ते के दिल को छू लेने वाले पल को शेयर किया. इस तस्वीर ने लोगों का भी दिल जीत लिया है. खास बात ये है कि इस तस्वीर में दिख रहा शख्स ताज का कर्मचारी है. यह जानकारी खुद रतन टाटा ने अपने पोस्ट में दी.
कुत्ते के साथ शेयर किया छाता
रतन टाटा ने जिस फोटो को शेयर किया है, उसमें एक कर्मचारी मुंबई में एक कॉफी शॉप के सामने खड़ा नजर आ रहा है. तेज बारिश हो रही है. ऐसे में कर्मचारी छाता लगाए हुए है. इसके नीचे आवारा कुत्ता बैठा है.
क्या कहा रतन टाटा ने?
मानसून में आवारा जानवरों को राहत. ताज के इस कर्मचारी की दयालुता अपने छाते को आवारा कुत्ते के साथ साझा करने के लिए काफी थी, क्योंकि भारी बारिश गहो रही थी. मुंबई की व्यस्त भागदौड़ में यह दिल को छू लेनेवाला पल कैद हुआ है. इस तरीके की पहलों का अभी इन जानवरों के लिए एक लंबा रास्ता तय करने जैसा है.