Ramadan 2023 Wishes: इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना रमजान का पाक महीना होता है. इस पूरे महीने के दौरान सभी मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजे रखते हैं. इस दौरान लोग दिल, दिमाग और शरीर को पाक साफ रखकर रोजा रखते हैं. पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग सुर्योदय से पहले ही उठ जाते हैं, स्नान करते हैं, फिर नमाज पढ़कर सहरी खाते हैं. जो लोग रोजे रखते हैं, वे सहरी के बाद सीधे शाम को सूर्यास्त के बाद ही भोजन करके रोजा खोलते हैं. रमजान के महीने में शाम के भोजन को इफ्तार कहते हैं.
अगर 22 मार्च को चांद नजर आता है तो 23 मार्च से रमजान महीने की शुरुआत हो जाएगी, वरना 24 मार्च से रमजान का महीना शुरू होगा. ऐसे में कई लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देते हैं. अगर आप भी अपनों को रमज़ान की बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं.
>चांद की पहली दस्तक पर
चांद मुबारक कहते हैं,
सबसे पहले हम आपको
रमज़ान मुबारक कहते हैं.
Happy Ramadan 2023
>चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
ये दुआ है खुदा से हमारी.
Happy Ramadan 2023
>खुशियां नसीब हों जन्नत नसीब हों
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!
Happy Ramadan 2023
>ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना,
जब वो देखें बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना.
Happy Ramadan 2023
>मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
Happy Ramadan 2023
>तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए.
Happy Ramadan 2023
>ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों
माह-ए-रमजान मुबारक...
Happy Ramadan 2023
>रमदान का पाक महीना आया है
साथ अपने रहमत और बरक़त भी लाया है
मुबारक हो
Happy Ramadan 2023
>सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाएं भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें रमजान मुबारक...
Happy Ramadan 2023
>सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,
उसी तरह रमजान मुबारक हो
पिछले रमजान के बाद
Happy Ramadan 2023