देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और जम्मू-कश्मीर से बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. कहीं भारी जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है, तो कहीं बारिश के कारण जानमाल का नुकसान हुआ है.
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कई इलाकों में तेज बारिश हुई. भारत मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जो बताता है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने अपने 'Nowcast' में कहा कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम 35 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत रही. राहत की बात यह रही कि वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में रही, एयर क्वालिटी इंडेक्स 61 दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट, 250 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार बना हुआ है. मॉनसून सीजन में अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 67 बारिश से संबंधित घटनाएं और 45 सड़क हादसे शामिल हैं. राज्य में अब तक 31 फ्लैश फ्लड, 22 क्लाउडबर्स्ट और 19 लैंडस्लाइड की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे 1,220 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है.
राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तक मंडी में 181, सिरमौर में 26 और कुल्लू में 23 सड़कें बंद रहीं. साथ ही 61 पेयजल योजनाएं और 81 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए. मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 20 से 24 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है. शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा में सबसे अधिक प्रभाव की आशंका जताई गई है.
राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई. अजमेर, पुष्कर और कोटा जैसे शहरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. पुष्कर के मुख्य बाजार में दुकानों और घरों में पानी भर गया, कई वाहन सड़कों पर तैरते नजर आए. भारी बारिश के कारण अजमेर जिले में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई. कोटा बैराज के गेट खोलने पड़े. मौसम विभाग ने अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, टोंक और पाली के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और उदयपुर जैसे जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' और जयपुर, सीकर, बांसवाड़ा, जालोर जैसे जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.
झारखंड में स्कूल की छत गिरी, एक की मौत, तीन घायल
झारखंड की राजधानी रांची में लगातार बारिश के चलते शुक्रवार सुबह 7.30 बजे पिस्का मोड़ इलाके के तंगरा टोली स्थित एक सरकारी स्कूल की छत का हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान 65 वर्षीय सुरज बैथा के रूप में हुई, जो स्कूल के बरामदे में सो रहे थे और वहीं पर छत का हिस्सा गिर गया. घायलों में मनीष तिर्की, प्रीतम तिर्की और मोटू उरांव शामिल हैं, जिनकी उम्र 18-19 साल के बीच है. स्कूल लंबे समय से बंद था और देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुका था. राज्य में 1 जून से 16 जुलाई तक सामान्य से 71 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है.
अमरनाथ यात्रा बहाल, बारिश के कारण एक दिन रुकी थी यात्रा
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा एक दिन के स्थगन के बाद शुक्रवार को फिर से शुरू हो गई. गुरुवार को भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाओं के कारण यात्रा रोक दी गई थी. शुक्रवार को एक नई जत्था नुनवान और बालटाल आधार शिविरों से पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ. 3 जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा में अब तक 2.5 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. यह 38 दिवसीय यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी.