scorecardresearch
 

Indian Railways: भारतीय रेलवे में एंट्री लेवल पर खाली पड़े हैं 1.49 लाख पद: रेलमंत्री

अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में रेलवे में खाली पड़े पदों की जानकारी दी. दरअसल सांसद महेश साहू ने रेल मंत्री से पूछा था कि भारतीय रेल में कितने एंट्री लेवल के पद खाली पड़े हैं.

Advertisement
X
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (फाइल फोटो)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में रिक्त पदों की जानकारी दी
  • उत्तर रेलवे में प्रवेश स्तर पर सबसे अधिक 19,183 रिक्तियां
  • दक्षिण रेल जोन में प्रवेश स्तर पर रिक्त है 17,022 पद

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि भारतीय रेलवे में प्रवेश स्तर पर 1.49 लाख पद अभी रिक्त हैं. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वैष्णव ने कहा कि सभी रेलवे जोन में उत्तर रेलवे में प्रवेश स्तर पर सबसे अधिक 19,183 रिक्तियां हैं. वहीं दक्षिण रेल जोन में प्रवेश स्तर पर 17,022 पद रिक्त हैं. रेल मंत्री ने द्वारा दिए गए डाटा के मुताबिक उत्तर रेलवे के बाद दक्षिण सेंट्रल जोन खाली पदों के मामलों में दूसरे स्थान पर है. वेस्टर्न रेलवे में 15,377 और वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 11,101 पद खाली पड़े हैं. 9774 पद ईस्टर्न रेलवे में खाली पड़ा है. 

सांसद महेश साहू ने मांगा था जवाब

लोकसभा सांसद महेश साहू ने रेल मंत्री से पूछा था कि भारतीय रेल में कितने एंट्री लेवल के पद खाली पड़े हैं. उन्होंने ये भी पूछा था कि इन पदों को कब तक भरा जाएगा. जिसके जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेल में 1,49,688 लाख एंट्री लेवल के पद खाली पड़े हैं.

परिचालन जरूरतों के अनुसार भरे जाते हैं पद

रेल मंत्री ने कहा कि पदों का होना और उन्हें भरना एक सतत प्रक्रिया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पदों को परिचालन आवश्यकताओं के अनुसार मांगपत्रों की नियुक्ति के साथ रेलवे द्वारा भर्ती एजेंसियों के माध्यम से भरा जाता है.

ओपेन मार्केट से भरते हैं ग्रुप सी-डी के पद

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे में 'सी' और 'डी' पदों को रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे क्षेत्रीय रेलवे के भर्ती प्रकोष्ठ के माध्यम से ओपेन मार्केट में चयन के माध्यम से भरा जाता है. रिक्तियों को अधिसूचित किया जाता है और इन एजेंसियों द्वारा नियत प्रक्रिया का पालन करने के बाद समय-समय पर भरा जाता है. 

Advertisement

फरवरी में राज्यसभा में बताए थे आंकड़े

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसी साल फरवरी माकपा सांसद डॉक्टर वी शिवदासन के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में बताया था कि रेलवे में कुल 265547 पद खाली हैं. इनमें 2177 पद राजपत्रित अधिकारियों व 2,63,370 पद गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के खाली हैं.

 

Advertisement
Advertisement