IRCTC ट्रेनों और फ्लाइट्स के माध्यम से देश-विदेश में स्थित टूरिस्ट स्थलों का भ्रमण करवाता है. हाल ही में आईआरसीटीसी ने बेंगलुरु से नेपाल के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. ये टूर पैकेज 23 मार्च 2024 से शुरू होगा. जो 6 दिन और 5 रातों का होगा. इस टूर पैकेज में पर्यटकों की बेंगलुरु से नेपाल आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. नेपाल के काठमांडू में पर्यटकों को चार सितारा होटल में ठहराया जाएगा.
इन पर्यटक स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
पहला दिन- पर्यटकों को 23 मार्च 2024 को बेंगलुरु के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से काठमांडू ले जाया जाएगा. वहां उन्हें एक चार सितारा होटल में ठहराया जाएगा.
दूसरा दिन- पर्यटकों को पोखारा ले जाया जाएगा. वहां पर उन्हें मनोकामना मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे.
तीसरा दिन- सुबह जल्दी उठकर टूरिस्ट को सारंगकोट हिलटॉप पर सूर्योंदय दिखाने ले जाया जाएगा. उसके बाद विन्ध्यवासिनी मन्दिर, पाताले छांगो, गुप्तेश्वर महादेव गुफा दिखाने ले जाया जाएगा.
चौथा दिन- पोखरा से निकलने के बाद वापस काठमांडू ले जाया जाएगा.
पांचवां दिन- पर्यटकों को पांचवे दिन पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर, स्वयंभूनाथ स्तूप ले जाया जाएगा.
छठा दिन- इस दिन पर्यटकों को होटल से चेक ऑउट करके काठमांडू एयरपोर्ट के लिए निकलना होगा और फिर वहां से फ्लाइट के द्वारा वापस बैंगलुरु के लिए प्रस्थान करना होगा.
जानिए कितना होगा किराया?
इस टूर पैकेज के लिए तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 43,240 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, दो लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 43,960 रुपये प्रति व्यक्ति है. जबकि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 51,150 रुपये है. माता-पिता के साथ 5 से 11 साल के बच्चों के ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 41,800 रुपये (बेड सहित) और 39,640 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति रखा गया है. इसके अलावा 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड के 29,560 रुपये देना होगा.
कैसे करें बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इसके लिए आपको बैंगलुरु के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क करना होगा. इसके अलावा आप अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी चेक कर सकते हैं.
फोन नंबर: 8595931291/90
ईमेल: tourismsbc[at]irctc[dot]com