जम्मू और कश्मीर राज्य का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट आखिरकार खुल गया है. इसको माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर खोला गया है. अब यात्री यहां स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे.
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को इसका उद्घाटन कर दिया गया है. इसे रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स या रेलवे के फूड ऑन व्हील्स कॉन्सेप्ट के तहत बनाया गया है.
इसमें एक पुराने रेलवे कोच को रेल कोच रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है. यह रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे.
यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ-साथ आमजनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. इस कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर यात्री अपने पसंदीदा व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं. फिलहाल यह सुविधा 5 सालों के लिए शुरू की गई है.
यह रेस्टोरेंट में अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी. इसमें बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ फ्री वाई-फाई का मजा भी ले सकते हैं.