scorecardresearch
 

बिहार में SSC परीक्षा रद्द होने पर भड़के राहुल गांधी, नीतीश और पीएम मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में एसएससी परीक्षा के कुछ केंद्रों पर रद्द होने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस घटना को भाजपा सरकार की अक्षमता, भ्रष्टाचार और परीक्षा माफियाओं से मिलीभगत का नतीजा बताया. राहुल ने कहा कि बार-बार पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने से लाखों युवाओं का समय और भविष्य बर्बाद हो रहा है.

Advertisement
X
नीतीश-मोदी पर भड़के राहुल गांधी (Photo: Youtube/@RahulGandhi)
नीतीश-मोदी पर भड़के राहुल गांधी (Photo: Youtube/@RahulGandhi)

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) की परीक्षा कुछ केंद्रों पर रद्द होने के बाद बिहार और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को सरकार की विफलता, भ्रष्टाचार और परीक्षा माफियाओं से मिलीभगत का नतीजा बताया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'एसएससी फेज़ 13 परीक्षा में सामने आ रही गड़बड़ियां सिर्फ लापरवाही नहीं हैं, बल्कि मोदी सरकार की नाकाम और सड़ी-गली व्यवस्था का आईना हैं.'

राहुल गांधी का मोदी-नीतीश पर बड़ा हमला

उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि जिन उम्मीदवारों ने 400-500 किलोमीटर की यात्रा कर परीक्षा केंद्र तक पहुंचे, उन्हें वहां जाकर पता चला कि उनकी परीक्षा तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दी गई है. यह परीक्षा 24 जुलाई से शुरू हुई है और 1 अगस्त तक चलनी है.

राहुल ने कहा कि इस व्यवस्था की खामियों की वजह से लगातार पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने जैसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे लाखों युवाओं और उनके परिवारों की मेहनत, समय और उम्मीदें बर्बाद हो रही हैं.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 सालों में NEET, UGC-NET, UPPSC, BPSC और बोर्ड परीक्षाओं समेत 80 से अधिक परीक्षाओं में धांधली हुई है. सिर्फ इस साल ही 85 लाख बच्चों का भविष्य प्रभावित हुआ है.

सभी परीक्षा आयोजित करने में विफल है सरकार: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार इस समस्या को रोकने में विफल रही है और भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुधार के उसके दावे खोखले साबित हुए हैं. उन्होंने कहा, 'यह सरकार की अक्षमता, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और परीक्षा माफियाओं से सांठगांठ का परिणाम है, युवाओं के सपनों से यह विश्वासघात अब बंद होना चाहिए.' बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस ने एनडीए गठबंधन के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement