लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नया पता बंगला नंबर-5, सुनहरी बाग रोड नई दिल्ली-1 होगा. पार्टी के सूत्रों के अनुसार अपने जन्मदिन के मौके पर वह आज नए घर में शिफ्ट हो गए.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने इस बंगले को अपने आधिकारिक निवास के रूप में स्वीकार कर लिया है. गुरुवार से उन्होंने अपने निजी सामान को वहां शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. संसद के मानसून सत्र (जो 21 जुलाई से शुरू होगा) से पहले वे यहां रहने लगेंगे.
बता दें कि सांसद बनने के बाद राहुल गांधी 12, तुगलक लेन स्थित सरकारी आवास में रहते थे. हालांकि 2023 में मानहानि मामले में लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्होंने वह आवास खाली कर दिया था. इसके बाद वे अपनी मां सोनिया गांधी के 10, जनपथ वाले आवास में रहने लगे और अयोग्यता हटने के बाद भी वहीं रह रहे थे.
अब, जब वे लोकसभा में नेता विपक्ष हैं, तो उन्हें कैबिनेट मंत्री के दर्जे के अनुसार टाइप 8 केटेगरी का बंगला आवंटित किया गया है. सुनहरी बाग रोड पर स्थित यह बंगला पहले कर्नाटक के बीजेपी नेता ए. नारायणस्वामी के पास था, जो 2021 से 2024 तक मोदी सरकार में सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रहे. राहुल गांधी के इस नए पते को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह बदलाव उनके सक्रिय और संस्थागत भूमिका की पुष्टि करता है.