scorecardresearch
 

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नेवी अफसर विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों से की मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को हरियाणा के करनाल पहुंचे. यहां वह पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे, जहां उन्हें दिवंगत विनय की पत्नी हिमांशी और उनके परिजनों से मुलाकात की. इससे पहले वह शुभम द्विवेदी के घर कानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने शुभम के परिजनों से मुलाकात की.

Advertisement
X
राहुल गांधी. (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)
राहुल गांधी. (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे, जहां उन्हें दिवंगत विनय की पत्नी हिमांशी और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी के साथ हरियाणा कांग्रेस कई बड़े नेता मौजूद थे. इससे पहले राहुल शुभम द्विवेदी के परिवार मिलने के लिए कानपुर पहुंचे थे.

इससे पहले विनय नरवाल की 27वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर करनाल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. इस मौके पर उनकी पत्नी हिमांशी ने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नफरत नहीं चाहती. ​​हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैलाएं. हम शांति चाहते हैं और सिर्फ शांति. उन्होंने आगे कहा कि हम न्याय चाहते हैं. जिन लोगों ने उनके साथ गलत किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. ब्लड डोनेशन कैंप के मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत अधिकारी ने सेवा के दौरान अपने देश की पूरी निष्ठा से सेवा की और वे हमेशा सभी के दिलों में जीवित रहेंगे.

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिसमें भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement