कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से पांच वादे किए थे. उनमें से सिद्धारमैया सरकार ने आज एक और वादा पूरा कर दिया है. सरकार ने मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना शुरू की. इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये पहुंच जाएंगे.
इस योजना को लॉन्च करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले पांच चुनावी वादे किए थे. हमने कहा था कि कांग्रेस जो कहती है कि करती है. आज जब हमने बटन दबाया तो करोड़ों महिलाओं के बैंक खातों में दो हजार रुपये जमा हो गए. हर महीने राज्य की महिलाओं को दो-दो हजार रुपये उनके खातों में मिल जाएंगे.
उन्होंने कहा कि सरकारी बसों में महिलाओं का किराया नहीं लगेगा. अन्न भाग्य स्कीम के तहत हर व्यक्ति को 10 किलो चावल मिलेगा. इसके अलावा सभी के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री भी दी जाएगी. एक योजना के अलावा अन्य सभी योजनाओं से महिलाओं को लाभ मिल रहा है.
राहुल गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हजारों महिलाओं से मुलाकात हुई. कर्नाटक में मैंने 400 किलोमीटर पैदल चला. यात्रा के दौरान मुझे पता चला कि पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों से महिलाओं पर प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने मुझे बताया था कि हम वस्तुओं की बढ़ती कीमतें सहन करने में असमर्थ हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, महिलाएं एक मजबूत नींव हैं, जैसे बिना जड़ों के पेड़ कैसे खड़ा रह सकता है, उसी तरह कर्नाटक भी महिलाओं के बिना खड़ा नहीं हो सकता. आज हम इस कार्यक्रम को 12,000 अलग-अलग जगहों पर लॉन्च कर रहे हैं.
100 दिन पूरे, वादा भी पूरा: राहुल गांधी
राहुल ने कहा, मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. हमने बात पर अमल किया और वादे पूरे किए. रक्षाबंधन के दिन हम अपनी बहनों से किया हुआ वादा पूरा कर रहे हैं. वायनाड सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अरबपतियों के लिए काम करती है. सरकार केवल 2-3 लोगों को लाभ पहुंचा रही है.
उन्होंने कहा, लोगों को कोई भी भाषा बोलने दीजिए, उन्हें किसी भी जाति और धर्म का होने दीजिए. सभी को लाभ मिलना चाहिए. कर्नाटक पूरे देश के लिए मॉडल है. कांग्रेस सरकार ने जिस तरह के कार्यक्रम लागू किए थे. जब हमने इन 5 कार्यक्रमों की घोषणा की, तो दिल्ली सरकार ने आलोचना की कि हम इसे लागू नहीं कर सकते.
महिलाओं की देश के विकास में अहम भूमिका
विपक्ष ने आलोचना की थी कि हम इन कार्यक्रमों को लागू नहीं कर सकते. कांग्रेस पार्टी सच्चाई से कोसों दूर है. लेकिन सच्चाई आपके सामने है. आज एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खाते में दो-दो हजार रुपए आए. यह एक छोटा सा पैसा है महिलाएं इस पैसे से जो चाहे कर सकती हैं. पिछले 75 वर्षों में जो भी विकास हुआ है, वह सब महिलाओं के कारण ही हुआ है.