scorecardresearch
 

दिल्ली में हुई क्वाड पॉलिसी प्लानर्स वर्किंग ग्रुप की बैठक, इंडो-पैसिफिक की प्राथमिकताओं पर हुई चर्चा

साल 2017 में रीग्रुपिंग के बाद से क्वाड ने छह वर्किंग ग्रुप्स के निर्माण की घोषणा की है जो विभिन्न नीतियों और पहलों पर फोकस करते हैं. इससे पहले 2023 में, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन के पांचवें आयोजन के लिए हिरोशिमा में मुलाकात की थी.

Advertisement
X
दिल्ली में हुई  क्वाड पॉलिसी प्लानर्स वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक (फोटो: सोशल मीडिया/X)
दिल्ली में हुई क्वाड पॉलिसी प्लानर्स वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक (फोटो: सोशल मीडिया/X)

क्वाड पॉलिसी प्लानर्स वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक सोमवार को नई दिल्ली में हुई. इसमें इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की 'प्रमुख प्राथमिकताओं' पर चर्चा की गई. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. क्वाड विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच एक राजनयिक साझेदारी है. यह समूह एक खुले, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक क्षेत्र का समर्थन करता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने लिखा, 'क्वाड पॉलिसी प्लानर्स वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक आज नई दिल्ली में हुई. बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की प्रमुख प्राथमिकताओं और क्वाड के भविष्य के आइडिया पर चर्चा हुई.'

पिछले साल मिले थे क्वाड लीडर्स

साल 2017 में रीग्रुपिंग के बाद से क्वाड ने छह वर्किंग ग्रुप्स के निर्माण की घोषणा की है जो विभिन्न नीतियों और पहलों पर फोकस करते हैं. इससे पहले 2023 में, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन के पांचवें आयोजन के लिए हिरोशिमा में मुलाकात की थी.

क्या है क्वाड?

क्वाड का फुल फॉर्म Quadrilateral Security Dialogue (क्वॉड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग) है. वैसे तो Quad का मकसद हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है. लेकिन चीन इससे खासा परेशान है. उसे लगता है कि भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान, चारों देश मिलकर उसके खिलाफ रणनीतिक साजिश रच रहे हैं.

Advertisement

क्या है क्वाड का उद्देश्य?

मूल रूप से QUAD का गठन, इंडो-पैसिफिक रीजन में समुद्री रास्तों से आपसी व्यापार को आसान बनाने के लिए हुआ था. लेकिन अब ये व्यापार के साथ-साथ सैनिक बेस को मजबूती देने पर भी ध्यान दे रहा है ताकि शक्ति संतुलन बनाया जा सके. 

QUAD के तहत प्रशांत महासागर, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में फैले विशाल नेटवर्क को जापान और भारत के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आसान भाषा में कहें तो QUAD का मकसद है हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति स्थापित करना.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement