scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी का आज संसद में 'डेब्यू', संविधान दिवस पर चर्चा में हिस्सा लेंगे विपक्ष के ये नेता

सूत्रों का कहना है कि एनडीए सरकार इस चर्चा के दौरान आपातकाल, विपक्ष द्वारा गढ़े जा रहे फेक नैरेटिव, कई संवैधानिक संशोधनों सहित अन्य मुद्दों को उठाएगी. भाजपा के करीब 12 से 15 नेता इस चर्चा में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर की शाम को संविधान के 75 वर्षों पर हुई चर्चा का जवाब देंगे.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी शुक्रवार को संसद में देंगी पहला भाषण
प्रियंका गांधी शुक्रवार को संसद में देंगी पहला भाषण

लोकसभा में  13 और 14 दिसंबर को संविधान दिवस को लेकर चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक, लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी. 11 बजे से 12 बजे तक प्रश्नकाल होगा. इसके बाद 12 बजे से संविधान दिवस पर चर्चा आरंभ होगी. इस चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. सूत्रों के अनुसार, एनडीए के नेता एचडी कुमारस्वामी, श्रीकांत शिंदे, शांभवी चौधरी, राजकुमार सांगवान, जीतन राम मांझी, अनुप्रिया पटेल और राजीव रंजन सिंह इस चर्चा में भाग लेंगे.

वहीं, सबसे खास बात है कि संविधान के 75 वर्षों के सफर पर चर्चा के लिए जो विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, इस ऐतिहासिक बहस में सभी प्रमुख दलों के नेता हिस्सा लेंगे और अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा पहली वक्ता होंगी, साथ ही वह लोकसभा में अपना पहला भाषण देंगी. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, प्रियंका गांधी 13 दिसंबर को बहस की शुरुआत कर सकती हैं.

सूत्रों का कहना है कि एनडीए सरकार इस चर्चा के दौरान आपातकाल, विपक्ष द्वारा गढ़े जा रहे फेक नैरेटिव, कई संवैधानिक संशोधनों सहित अन्य मुद्दों को उठाएगी. भाजपा के करीब 12 से 15 नेता इस चर्चा में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर की शाम को संविधान के 75 वर्षों पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. लोकसभा में शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 को संविधान अंगीकरण की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष चर्चा सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. लोकसभा सचिवालय ने कार्यसूची जारी कर दी है, जिसमें दिन भर की कार्यवाही का विवरण दिया गया है.

Advertisement

सरकारी कामकाज (सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक)

प्रश्नकाल:

अलग से जारी प्रश्न सूची में शामिल सवालों के उत्तर दिए जाएंगे.
विशेष चर्चा:

भारतीय संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा की जाएगी.

लंबित सरकारी कामकाज:

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 की संशोधित कार्यसूची में शामिल, लेकिन अधूरे रह गए कार्यों पर विचार किया जाएगा.
निजी सदस्यों का कामकाज (दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक)
निजी विधेयकों पर चर्चा:
निजी सदस्यों द्वारा पेश विधेयकों की सूची पर चर्चा होगी. यह सूची पहले ही जारी की जा चुकी है.

कांग्रेस के वक्ता
प्रियंका गांधी:
लोकसभा में अपना पहला भाषण देंगी. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, प्रियंका गांधी 13 दिसंबर को बहस की शुरुआत कर सकती हैं.
राहुल गांधी: बहस में शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि बहस में सभी समुदायों का प्रतिनिधित्व होगा. इसके अलावा शशि थरूर, मनीष तिवारी और गौरव गोगोई भी संबोधित कर सकते हैं.

अन्य पार्टियों के वक्ता
टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस): कालयाण बनर्जी और महुआ मोइत्रा पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे.
एलजेपी (लोक जनशक्ति पार्टी): शंभवी चौधरी बहस में पार्टी की ओर से बोलेंगी.
डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम): टीआर बालू और ए राजा पार्टी की ओर से हिस्सा लेंगे.

एनडीए के वक्ता और रणनीति
राजनाथ सिंह:
रक्षा मंत्री बहस की शुरुआत करेंगे.
अन्य वक्ता: एचडी कुमारस्वामी, श्रीकांत शिंदे, शंभवी चौधरी, राजकुमार सांगवान, जीतन राम मांझी, अनुप्रिया पटेल, और राजीव रंजन सिंह.
भाजपा के 12-15 नेता बहस में भाग लेंगे.

Advertisement

सरकार उठाएगी ये प्रमुख मुद्दे
आपातकाल और उसके प्रभाव.
विपक्ष द्वारा कथित फेक नैरेटिव का मुद्दा.
संवैधानिक संशोधनों की समीक्षा.
प्रधानमंत्री का समापन वक्तव्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहस पर चर्चा का समापन 14 दिसंबर की शाम को करेंगे. यह बहस भारतीय संविधान की 75 साल की यात्रा पर केंद्रित होगी, जिसमें इसकी मजबूती, विकास और समकालीन चुनौतियों पर विचार किया जाएगा. लोकसभा में इस बहस के दौरान हर पार्टी के नेताओं से रचनात्मक और गहन चर्चा की उम्मीद की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement