scorecardresearch
 

USISPF इवेंट से गायब रहा भारत-चीन विवाद का मुद्दा, पीएम मोदी ने ऐसे साधा निशाना

इवेंट में चर्चा होने से लेकर, संतुलन बनाने और विकल्प खोजने पर भी जोर दिया गया. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूम में ड्रैगन का सीधा नाम नहीं लिया. लद्दाख में सीमा क्षेत्र पर तनाव होने के बावजूद पीएम मोदी ने चीन पर सीधा हमला नहीं बोला.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर जोर दिया
  • हमारा उद्देश्य विश्व की अच्छाई है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • हम भी कोरोना वैक्सीन की रिसर्च में काफी आगे हैं- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम में शिरकत की. इसमें पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की. इस फोरम में चीन को लेकर दुनिया को हो रहे नुकसान पर भी बात करना था. ज्यादातर बातचीत इस पर हुई कि चीन की बढ़ती ताकत पर काबू कैसे पाया जाए.

इस इवेंट में चर्चा होने से लेकर, संतुलन बनाने और विकल्प खोजने पर भी जोर दिया गया. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूम में ड्रैगन का सीधा नाम नहीं लिया. लद्दाख में सीमा क्षेत्र पर तनाव होने के बावजूद पीएम मोदी ने चीन पर सीधा हमला नहीं बोला. उन्होंने भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर जोर दिया, जिसकी सप्लाई चेन चीन से हटकर भारत होनी चाहिए.

कोरोना काल में  वैश्विक जिम्मेदारी के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारा उद्देश्य विश्व की अच्छाई है. स्थानीय जरूरतों के बावजूद, हम अपनी वैश्विक जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटते हैं. जेनेरिक दवाओं के दुनिया में अग्रणी निर्माता होने के नाते हमारी भी कई जिम्मेदारी है. मैं इसकी विश्व को लगातार सप्लाई सुनिश्चित करता हूं. हम भी कोरोना वैक्सीन की रिसर्च में काफी आगे हैं.'

Advertisement

2019 में भारत में FDI 20 फीसदी बढ़ा- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि 130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भर भारत के मिशन में जुटे हैं. आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करना है. आगे का रास्ता पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में अवसरों से भरा पड़ा है. इसमें कोर इकोनॉमिक सेक्टर और सोशल सेक्टर भी शामिल है. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में रेलवे, डिफेंस, स्पेस और अटॉमिक एनर्जी के क्षेत्र को खोला गया है. हमारे लेबर रिफॉर्म्स एम्प्लयॉर के ऊपर से कंप्लायंस का बोझ हटाएंगे और कर्मचारियों को सोशल सिक्यॉरिटी की सुविधा भी देंगे. साल 2019 में भारत में FDI 20 फीसदी बढ़ा, ऐसा ऐसे वक्त में हुआ जब दुनिया में इसमें फीसदी की गिरावट देखी गई है. यह हमारी FDI स्कीम की सफलता को दिखाता है. 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना की रिकवरी रेट भी लगातार तेजी से बढ़ रही है. हमारी बिजनस कम्युनिटी भी अच्छा काम कर रही है. हम अभी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पीपीई किट निर्माता हैं. जनवरी में हमारे पास कोरोना की 1 टेस्टिंग लैब थी, अभी देशभर में 1600 टेस्टिंग लैब हैं. हमारे यहां कोरोना डेथ रेट दुनियाभर के मुकाबले काफी कम है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement