बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फोन पर बातचीत की. यह फोन कॉल खुद कनाडा के पीएम ट्रूडो ने की थी. फोन पर पीएम ट्रूडो ने पीएम नरेंद्र मोदी को कनाडा में कोरोना से व्याप्त हालात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कनाडा के लिए कोरोना वैक्सीन की जरूरत से भी पीएम मोदी को अवगत कराया.
पीएम मोदी ने ट्रूडो को हरसंभव मदद दिलाने को लेकर आश्वस्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने जैसे अन्य देशों को वैक्सीन मुहैया कराने में मदद की है वैसे ही कनाडा के लिए भी मदद की जाएगी.
अन्य देशों में भारत की तरफ से दी गई कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्रूडो ने कहा कि अगर विश्वभर के देश कोरोना से जंग जीत जाते हैं तो इसमें भारत की मेडिकल क्षमता और पीएम मोदी के नेतृत्व की अहम भूमिका होगी. पीएम मोदी ने ट्रूडो के इन शब्दों के लिए उनका अभिवादन किया.
दोनों नेताओं ने दोनों राष्ट्र के संबंधों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी बातचीत की. दोनों देशों के बीच जलवायु परिवर्तन, कोरोना महामारी संकट के चलते सामने आईं आर्थिक दिक्कतों का मिलकर मुकाबला करने पर भी सहमति जताई.
ट्रूडो और पीएम मोदी भविष्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मिलने को लेकर उत्साह जताया. भविष्य में भी दोनों नेता मिलकर दोनों देशों की समान हित वालों मुद्दों को लेकर भी चर्चा करते रहेंगे.