हासन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य के साथ बलात्कार के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. अपनी याचिका में प्रज्वल ने कहा है कि उसने इस तरह का कोई काम नहीं किया है और न ही उसने इस मामले में शामिल अपराधों को अंजाम दिया है. प्रज्वल ने कहा है कि कथित सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एक झूठा मामला दर्ज करने के लिए गढ़े गए हैं.
प्रज्वल ने कहा है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उसके और पीड़िता के बीच अच्छे संबंध थे और हाल के चुनाव के दौरान भी वह चुनाव प्रचार में निकटता से जुड़ी रही है. उसके द्वारा दी गई शिकायत के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. सामाजिक जीवन और राजनीतिक क्षेत्र में होने के कारण राजनीतिक प्रतिशोध और दुर्भावना के चलते उनके खिलाफ यह आरोप लगाए जा रहे हैं. प्रज्वल ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ फर्जी और मॉर्फ्ड फोटो और वीडियो का इस्तेमाल/निर्माण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: म्यूनिख टू बेंगलुरु फ्लाइट का टिकट बुक... क्या आज देर रात भारत लौटेगा प्रज्वल रेवन्ना?
सीएम पर भी लगाए आरोप
प्रज्वल के वकील की दलील के मुताबिक, 'मीडिया ने मतदान की तारीख से पहले वाले दिन प्रज्वल की छवि धूमिल करने वाले कार्यक्रम का प्रसारण किया ताकि बदनाम करने का अभियान चलाया जा सके और बाद में बिना किसी जांच, पूछताछ या एफआईआर की गई. राज्य के मुख्यमंत्री ने 27.04.2024 को एक्स पर एक बयान देकर प्रज्वल को अश्लील वीडियो में शामिल होने के लिए फंसाया... प्रज्वल और उनके पिता के खिलाफ एक बदनाम करने वाला अभियान चलाया गया और अंततः इसका परिणाम प्रज्वल और उनके पिता के खिलाफ झूठे मामला दर्ज किया गया.'
गृह मंत्री का बयान
वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि अगर प्रज्वल नहीं आता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी. गृह मंत्री ने कहा, 'अगला कदम पासपोर्ट रद्द करने का होगा. विदेश मंत्री ने खुद कहा है कि उन्होंने अभी प्रक्रिया शुरू की है और इसमें देरी हुई है. एसआईटी चुनावों को ध्यान में रखे बिना कानून के मुताबिक बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी प्रक्रिया जारी रखेगी, प्रज्वल ने कहा है कि वह 31 तारीख को सुबह 10 बजे एसआईटी के सामने आएगा. मैंने वह वीडियो देखा है. मुझे लगता है कि वह आएगा. अगर वह नहीं आता है तो उसके खिलाफ प्रक्रिया जारी रहेगी. पासपोर्ट रद्द किया जाएगा.'
यह भी पढ़ें: प्रज्वल रेवन्ना के वीडियो जारी करने के बाद SIT हाई अलर्ट पर, गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से किया संपर्क
जेडीएस से निष्कासित रेवन्ना ने 30 मई को जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराई है. जन प्रतिनिधियों के लिए एक विशेष अदालत ने बुधवार को उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. हवाई अड्डे पर उतरते ही रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अलर्ट पर है.
दर्ज हो चुके हैं दो केस
प्रज्वल के खिलाफ अब तक यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज किए जा चुके हैं. दो दिन पहले हसन के सांसद ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उसने 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था. सूत्रों के मुताबिक प्रज्वल ने पहले भी दो बार जर्मनी से फ्लाइट टिकट रद्द करवाई है.रेवन्ना ने यह वीडियो अपने दादा और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की ओर से उन्हें पत्र लिखे जाने के कुछ दिनों बाद पोस्ट किया, जिसमें उससे भारत लौटने और जांच का सामना करने का अनुरोध किया गया था.
कर्नाटक में यौन शोषण के कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना अप्रैल में देश छोड़कर फरार हो गया था. हसन सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. सीबीआई के माध्यम से एसआईटी के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेवन्ना के खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी किया था.