ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक महिला से धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. भुवनेश्वर में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक महिला को अपने जाल में फंसाने के आरोप में धोखेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक आरोपी की पहचान भद्रक जिले के सुभाष चंद्र कन्हार के रूप में हुई, जिसे उस महिला की शिकायत के बाद पकड़ा गया. महिला ने जब आरोपी से शादी कर ली तब उसे उसकी सच्चाई पता चली.
आरोपी कन्हार ने महिला के सामने खुद को राउरकेला में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा के रूप में पेश किया था. आरोपी ने फेसबुक के माध्यम से महिला से संपर्क किया था और दोस्ती के बाद दोनों ने शादी कर ली.
शादी करने के बाद इस फर्जी इंस्पेक्टर ने खंडगिरि के सरकंतारा इलाके में एक घर किराए पर लिया. महिला को उस वक्त अपने पति पर शक हुआ जब उसने उसकी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया. उसमें उसका असली नाम चंद्र कन्हार था.
तीन शादियां कर चुका था आरोपी
इसके बाद महिला ने तुरंत खंडगिरि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान, अधिकारियों को और भी चौंकाने वाले तथ्यों के बारे में जानकारी मिली.
आरोपी चंद्र कन्हार की ये तीसरी शादी थी और वो पहले ही दो शादियां कर चुका था. उसकी वास्तविक उम्र 55 साल है और उसका 25 साल का एक बेटा भी है. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तापस प्रधान के अनुसार, आरोपी ने महिला का आर्थिक शोषण भी किया. पुलिस इंस्पेक्टर की जगह आरोपी वास्तव में एक फैब्रिकेशन यूनिट का कर्मचारी है, पुलिस के मुताबिक वह पैसे के लिए महिलाओं को धोखा देता था.