scorecardresearch
 

'न खेलब, न खेले देब, खेलवे बिगाड़ब- जानिए मोदी ने कांग्रेस पर क्यों कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि हिंदुस्तान इतना बड़ा देश है, कोई भी निर्णय शत प्रतिशत सबको स्वीकार्य हो ऐसा संभव ही नहीं हो सकता. ये देश विविधताओं से भरा हुआ है, किसी जगह वो बहुत लाभ करता होगा और किसी जगह कम लाभ करता होगा.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर साधा निशाना (फाइल-पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर साधा निशाना (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'कोई भी निर्णय शत प्रतिशत सबको स्वीकार्य हो संभव नहीं'
  • आंदोलनजीवी किसान आंदोलन की पवित्रता नष्ट कर रहेः पीएम
  • पीएम आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए विपक्ष पर लगातार हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, एक पुरानी कहावत है 'न खेलब, न खेले देब, खेलवे बिगाड़ब'. आज प्रगति के चक्‍के को रोकने के लिए यही चल रहा है. विपक्ष इसी मंत्र पर काम कर रहा है.

लोकसभा में चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'हम प्रोगेसिव पॉलिटिक्स में विश्वास करते हैं. भोजपुरी में एक कहावत है कि 'न खेलब, न खेले देब, खेलवे बिगाड़ब. जब तथ्यों के आधार पर बात चलती नहीं है तो ऐसा माहौल पैदा किया जाता है'. पीएम अपने संबोधन के दौरान किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील कर रहे थे. सरकार का मानना है कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल इस मामले का हल होने नहीं देना चाहते.'

निर्णय सबको स्वीकार्य हो संभव नहींः मोदी

इस दौरान पीएम ने सरदार पटेल की याद दिलाते हुए कहा कि सरदार पटेल कहते थे कि "स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी यदि परतंत्रता की दुर्गंध आती रहे, तो स्वतंत्रता की सुगंध नहीं फैल सकती" जब तक हमारे छोटे किसानों को नए अधिकार नहीं मिलते तब तक पूर्ण आजादी की उनकी बात अधूरी रहेगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान इतना बड़ा देश है, कोई भी निर्णय शत प्रतिशत सबको स्वीकार्य हो ऐसा संभव ही नहीं हो सकता. ये देश विविधताओं से भरा हुआ है, किसी जगह वो बहुत लाभ करता होगा और किसी जगह कम लाभ करता होगा.

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैं किसान आंदोलन को पवित्र मानता हूं लेकिन जब आंदोलनजीवी पवित्र आंदोलन में अपने लाभ के लिए निकलते हैं तो आंदोलन की पवित्रता नष्ट करते हैं. आंदोलनजीवी देश को गुमराह कर रहे हैं. देश को ऐसे आंदोलनजीवीयों की पहचान करना जरूरी है. देश को आंदोलनकारियों और आंदोलनजीवियों के बीच फर्क करना बहुत जरूरी है.'

कांग्रेस कंफ्यूज पार्टीः पीएम मोदी

कांग्रेस पर पीएम मोदी के लगातार हमलों की वजह से नाराज कांग्रेस के लोकसभा से वॉकआउट करने पर पीएम मोदी ने कहा कि हम ये मानते थे कि हिंदुस्तान की बहुत पुरानी पार्टी कांग्रेस जिसने करीब-करीब 6 दशक तक एकचक्रीय शासन किया. इस पार्टी का यह हाल हो गया है कि पार्टी का राज्यसभा का तबका एकतरफ चलता है और पार्टी का लोकसभा का तबका एकतरफ चलता है.

उन्होंने कहा कि ऐसी डिवाइडेड पार्टी, ऐसी कंफ्यूज पार्टी न खुद का भला कर सकती है देश की समस्याओं के समाधान को लेकर कुछ सोच सकती है. कांग्रेस पार्टी राज्यसभा में भी है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा में बैठे हुए हैं. लेकिन वो बहुत ही आनंद और उमंग के साथ चर्चा करते हैं. और यही कांग्रेस पार्टी का दूसरा तबका है. 

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि मैंने कभी एक गजल सुनी थी मेरी इसमें ज्यादा रुचि तो नहीं है लेकिन उसमें लिखा था मैं जिसे ओढ़ता बिछाता हूं वो गजल आपको सुनाता हूं... कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा मुझे लगता है कि ये जो 'हाथी' चले गए वो जिन चीजों के अंदर जीते हैं पलते हैं वो वही सुनाते रहते हैं जो उनके कालखंडों में उन्होंने देखा है उसी को वे कहते रहते हैं. अंत में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं एक बार देश के किसानों से फिर अपील करता हूं कि आइए टेबल पर बैठकर मिलकर समस्याओं का समाधान करें.'

 

Advertisement
Advertisement