कोरोना संकट काल में भारत की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा है. जीडीपी की रफ्तार करीब 24 फीसदी तक गिर गई है. इस मसले पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है. बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने बयान को ट्वीट किया और निशाना साधा.
पी. चिदंबरम ने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री जी से यही बात कहना चाहता हूं, जो इस बयान में कही गई है. पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2013 के एक ट्वीट को साझा किया है.
तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था, ‘अर्थव्यवस्था संकट में, युवाओं को नौकरी चाहिए. ऐसे में राजनीति नहीं अर्थव्यवस्था को सुधारने पर ध्यान दें. चिदंबरम जी, तुरंत अपने काम पर फोकस करें.’
I have to say the same thing to the Honourable Prime Minister! pic.twitter.com/reNmp84mRu
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 2, 2020
गौरतलब है कि तब पी. चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे और अब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. इसके अलावा पी. चिदंबरम ने बुधवार को ट्वीट कर पीएम केअर्स फंड पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने लिखा कि PM CARES FUND के ऑडिटर्स ने पुष्टि की है कि 26 से 31 मार्च, 2020 के बीच केवल 5 दिनों में फंड को 3076 करोड़ रुपये मिले.
पूर्व मंत्री ने लिखा कि लेकिन इन दयालु दाताओं के नाम प्रकट नहीं किए जाएंगे, क्यों? प्रत्येक अन्य एनजीओ या ट्रस्ट एक सीमा से अधिक राशि दान करने वाले दानकर्ताओं के नाम प्रकट करने के लिए बाध्य है. इस दायित्व से PM CARES FUND को छूट क्यों है? दान पाने वाला ज्ञात है, दान पाने वाले के ट्रस्टी ज्ञात है. तो ट्रस्टी, दानदाताओं के नाम उजागर करने से क्यों डर रहे हैं?
आपको बता दें कि पीएम केअर्स फंड का गठन कोरोना संकट काल में किया गया था. लेकिन इसमें फंड देने वालों की जानकारी देने से केंद्र ने इनकार कर दिया, जिसपर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है.