scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने बढ़ती गर्मी को लेकर की हाई लेवल मीटिंग, मौसम विभाग को दिया ये निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ते तापमान को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. इस दौरान गर्मी के चलते गेहूं की फसल पर पड़ने वाले प्रभाव की समीक्षा भी की. साथ ही आईएमडी से डेली वेदर फोरकास्ट को आसान तरीके से जारी करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
PM Modi chaired high level meeting
PM Modi chaired high level meeting

अचानक मौसम में हुए बदलाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उन्होंने रबी फसलों पर पड़ने वाले मौसम के प्रभाव के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही  सिंचाई जल आपूर्ति, चारा और पेयजल के लिए चल रहे प्रयासों की समीक्षा की. अपातकालीन स्थिति में राज्यों की तैयारियों और अस्पतालों के बुनियादी ढांचे के बारे में जाना. इस दौरान प्रधानमंत्री को भारतीय  मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा मौसम पूर्वानुमान और सामान्य मानसून की संभावना के बारे में जानकारी दी गई.

मौसम को लेकर तैयार किया जाना प्रोटोकॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गर्मी को लेकर जागरूकता सामग्री तैयार की जानी चाहिए. अत्यधिक गर्मी की स्थिति से निपटने और बच्चों को मौसम के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए स्कूलों में मल्टीमीडिया व्याख्यान सत्र शामिल करने को कहा गया है. इसके अलावा गर्म मौसम में क्या करें और क्या न करें इसका आसान प्रोटोकाल जारी करना चाहिए था. इसके अलावा प्रचार के विभिन्न अन्य तरीके जैसे जिंगल, फिल्म, पैम्फलेट आदि भी तैयार और जारी किए जाने चाहिए.

आसान तरीके से वेदर फोरकास्ट हो जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएमडी से डेली वेदर फोरकास्ट को आसान तरीके से जारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही टीवी समाचार चैनल, एफएम रेडियो मौसम पूर्वानुमान को इस तरह से समझाने के लिए रोजाना कुछ मिनट खर्च करने का निर्देश दिया है. इससे नागरिकों के अंदर जागरूकता बढ़ेगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी अस्पतालों के विस्तृत फायर ऑडिट की आवश्यकता पर जोर दिया. सभी अस्पतालों में अग्निशामकों द्वारा मॉक फायर ड्रिल की जानी चाहिए. जंगल की आग से निपटने के लिए समन्वित प्रयास की जरूरत भी बताई गई. प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिया कि जलाशयों में चारे और पानी की उपलब्धता पर नजर रखी जाए. भारतीय खाद्य निगम को प्रतिकूल मौसम की स्थिति में अनाज भंडारण सुनिश्चित रखने को कहा गया है.

 

Advertisement
Advertisement