प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई (शुक्रवार) को उत्तर प्रदेश के कानपुर के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. उच्च अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की. यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, रास्तों और पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया. सफाई और यातायात व्यवस्था को पूरे शहर में दुरुस्त किया गया है. पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक संचालन और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
29 और 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई के शाम को बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा है.
यहां वे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही बिहटा में नए एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से बीजेपी के कार्यालय जाएंगे. उनके स्वागत में करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री का 32 जगहों पर भव्य स्वागत किया जाएगा. खास बात यह है कि यह रोड शो किसी राजनीतिक पार्टी के बैनर तले नहीं है.
बिहार के बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने बताया है कि यह सम्मान पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मोदी का विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संदेश, चीन को सबक सिखाना क्यों जरूरी हो गया?
प्रधानमंत्री मोदी की रोहतास में रैली
प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. यहां वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि रैली के लिए एक लाख कुर्सियां की व्यवस्था की गई है.
प्रधानमंत्री मोदी का सिक्किम और पश्चिम बंगाल का दौरा
बिहार दौरे के पहले 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले सिक्किम और पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं. वह दोनों ही राज्य का दौरा 29 मई को पूरा करके बिहार जाएंगे. सिक्किम और बंगाल में प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.