scorecardresearch
 

महिला सशक्तिकरण, शोनार बांग्ला का लक्ष्य, पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्गा पूजा के मौके पर बंगाल की जनता से संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई बार बांग्ला भाषा में बात की और लोगों को विकास योजनाओं की जानकारी दी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बंगाल के लोगों से संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बंगाल के लोगों से संवाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुर्गा पूजा के अवसर पर पीएम मोदी का संबोधन
  • बंगाल की जनता से पीएम ने किया सीधे संवाद

देश में इस वक्त दुर्गा पूजा की धूम है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और सभी को इस त्योहार की बधाई दी. पीएम मोदी ने इस दौरान बंगाल की जनता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने आत्मनिर्भर भारत से लेकर महिला सुरक्षा और पूर्वोत्तर के विकास की बात कही. पीएम मोदी का मुख्य फोकस नारी शक्ति पर रहा, साथ ही केंद्र सरकार द्वारा बंगाल में किए गए कामों को भी गिनाया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें क्या रहीं, एक नज़र डालें.. 

1.    कोरोना काल में दुर्गा पूजा के जश्न की भव्यता और दिव्यता पर असर नहीं, सिर्फ संख्या कम हुई है. लोग नियमों का पालन करते हुए त्योहार को मनाएं.
2.    बंगाल में दुर्गा को अपनी बेटी माना जाता है और घर में स्वागत किया जाता है. सभी बेटियों को दुर्गा की तरह सम्मान करने की सीख दी जाती है. दुर्गापूजा तभी पूरी होती है, जब हम किसी के दुख को दूर करते हैं.
3.    नारी शक्ति सभी चुनौतियों को परास्त करने की ताकत रखती है. हर किसी को उनके साथ खड़े रहना चाहिए, बीजेपी के यही विचार, संस्कार और संकल्प हैं. 
4.    आत्मनिर्भर भारत का संदेश भी बंगाल से ही सफल होगा. बंगाल के तेज विकास के लिए निरंतर काम किया जा रहा है, बंगाल में पीएम आवास के तहत 30 लाख घर बनाए जा चुके है.

देखें: आजतक LIVE TV 

5.    उज्ज्वला योजना में 90 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए, बंगाल में चार करोड़ बैंक खाते खोले गए. पीएम ने कहा कि कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट में तेजी लाई गई है.
6.    केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के राज्यों पर फोकस कर रही है, विकास कार्यों में बढ़ोतरी आई है. ऐसे में इस विकास यात्रा का केंद्र पश्चिम बंगाल बन सकता है. 
7.    रेप की सजा से जुड़े कानूनों को बहुत सख्त किया गया है, दुराचार करने वालों को मृत्युदंड तक का प्रावधान हुआ है. भारत ने जो नया संकल्प लिया है- आत्मनिर्भर भारत के जिन अभियान पर हम निकले हैं, उसमें भी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है. 

Photo Credit- Rahul Kumar

8.    नारी शक्ति सभी चुनौतियों को परास्त करने की ताकत रखती है. हर किसी को उनके साथ खड़े रहना चाहिए, बीजेपी के यही विचार, संस्कार और संकल्प हैं. देश में महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान जारी है. 
9.    तीन तलाक के खिलाफ कानून हो या फिर जनधन योजना में महिलाओं के नाम से खाते हो. स्वच्छ भारत के तहत शौचालय का निर्माण हो या फिर रसोई गैस में सिलेंडर पहुंचाना हो, सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम किए हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार सजग है, दुराचार करने वालों को मृत्यु दंड का प्रावधान किया गया है.
10.    अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई बार बांग्ला भाषा में संवाद किया, साथ ही अंत में कहा कि अगर उनसे कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करें.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement