प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगे. वह दो दिवसीय इस दौरे के तहत केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जाएंगे. इस दौरान वह 24 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी हजारों करोड़ की सौगात देने के साथ ही 'पीएम किसान स्कीम' योजना की 16वीं किश्त भी जारी करेंगे. इसके तहत किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये डाले जाएंगे. साथ ही 'नमो शेतकारी महासम्मान निधि' के तहत लगभग 3,800 करोड़ रुपये की दूसरी और तीसरी किश्त भी जारी की जाएगी.
केरल में पीएम मोदी का क्या है प्रोग्राम?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले केरल का दौरा करेंगे. पीएम मोदी मंगलवार सुबह 10.45 बजे तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर जाएंगे. यहां पीएम लगभग 1,800 करोड़ रुपये की लागत के अंतरिक्ष से जुड़े तीन अहम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.
इनमें श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 'पीएसएलवी एकीकरण सुविधा', महेंद्रगिरि में इसरो प्रॉपल्शन कॉम्प्लेक्स में 'सेमी-क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन और स्टेज टेस्ट सुविधा' और वीएसएससी में 'ट्राइसोनिक विंड टनल' परियोजनाएं शामिल हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी गगनयान मिशन का रिव्यू भी करेंगे. इस मिशन के तहत तीन भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को तीन दिनों के लिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. गगनयान मिशन की लागत 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है.
तमिलनाडु को 17,300 करोड़ की सौगात
केरल के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु जाएंगे. यहां वो दोपहर 2 बजकर 45 मिनट में त्रिप्पुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी 17,300 करोड़ रुपये की लागत के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री थूथुकुडी में वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे. ये कंटेनर टर्मिनल वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह को पूर्वी तट के लिए एक ट्रांसशिपमेंट हब में बदलेगा.
तमिलनाडु में पीएम मोदी भारत के पहले स्वदेशी ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इनलैंड वाटरवे वेसेल्स को भी लॉन्च करेंगे. इस जहाज का निर्माण कोच्ची शिपयार्ड में हुआ है. मदुरै में पीएम ऑटोमैटिव सेक्टर में काम करने वाले एंटरप्रेन्योर्स को भी संबोधित करेंगे.
इसके अलावा पीएम मोदी वांची मनियाच्ची-नागरकोइल रेल लाइन के दोहरीकरण के रेल प्रोजेक्ट का उद्धाटन करेंगे. इस रेल लाइन में वांची मनियाच्ची-तिरुनेलवेली खंड और मेलाप्पलायम-अरलवायमोली खंड शामिल हैं. लगभग 1,477 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह दोहरीकरण परियोजना कन्याकुमारी, नागरकोइल और तिरुनेलवेली से चेन्नई की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए यात्रा के समय को कम करने में मदद करेगी.
रेलवे लाइन के साथ-साथ पीएम मोदी लगभग 4,586 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित चार सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
महाराष्ट्र में पीएम मोदी का कार्यक्रम
केरल और तमिलनाडु के बाद प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र जाएंगे. यहां यवतमाल से पीएम मोदी पीएम किसान योजना की 16वीं किश्त जारी करेंगे. पीएम मोदी यहां रेल, रोड और इरिगेशन से जुड़े लगभग 4,900 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को लॉन्च करेंगे.
प्रधानमंत्री पूरे महाराष्ट्र में 5.5 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को 825 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड वितरित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी महाराष्ट्र में ओबीसी श्रेणी के लाभार्थियों के लिए 'मोदी आवास घरकुल योजना' का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत, 2023-24 से 2025-26 तक कुल 10 लाख घरों का निर्माण किया जाएगा. प्रधानमंत्री इस योजना के 2.5 लाख लाभार्थियों को 375 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी करेंगे.
इसके साथ ही पीएम मोदी महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र को लाभ पहुंचाने वाली कई सिंचाई परियोजनाएं भी शुरू करेंगे. ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) और बलिराजा जल संजीवनी योजना (बीजेएसवाई) के तहत कुल 2,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत पर विकसित की गई हैं.
इसके अलावा 1,300 करोड़ रुपये की लागत से कई रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी यवतमाल शहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का भी उद्घाटन करेंगे.