प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने समर्थकों से सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' शब्द हटाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की चुनावी जीत ने प्रभावी रूप से वह संदेश दिया है, जो दिया जाना था. दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेता लालू प्रसाद यादव द्वारा नरेंद्र मोदी का कोई परिवार न होने को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद बीजेपी सदस्यों और पीएम मोदी के समर्थकों ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को 'मोदी का परिवार' बताते हुए नाम के आगे मेंशन कर दिया था. प्रधानमंत्री ने अपनी सभाओं में कहा था कि भारत के लोग ही उनका परिवार हैं.
अब मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, "चुनाव अभियान के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया में 'मोदी का परिवार' जोड़ा. मुझे इससे बहुत ताकत मिली. भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह से रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है."
उन्होंने कहा, "हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि आप अब अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज से 'मोदी का परिवार' हटा दें. डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मज़बूत और अटूट बना हुआ है."
मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर अपना प्रोफाइल और हेडर फोटो भी बदल दिया है. नवीनतम तस्वीरें उनके शपथ ग्रहण करने के पहले दिन और उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह की हैं.