scorecardresearch
 

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 17 की मौत, 700 से ज्यादा घायल, राहत-बचाव कार्य जारी

भूकंप का केंद्र एजियर सागर में बताया गया है. भूकंप के कारण सूनामी का खतरा बढ़ गया है. तुर्की के साथ ही ग्रीस के सामोस द्वीप में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement
X
राहत-बचाव कार्य जारी है (पीटीआई)
राहत-बचाव कार्य जारी है (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई
  • भूकंप का केंद्र एजियर सागर में बताया गया है
  • तुर्की के साथ ही ग्रीस के सामोस द्वीप में भी भूकंप

तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही हुई है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है. इस विनाशकारी भूकंप से इजमिर शहर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. अब तक 17 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 709 लोग घायल बताए जा रहे हैं. कई इमारतों के जमींदोज होने की खबरें मिल रही हैं. 

भूकंप का केंद्र एजियर सागर में बताया गया है. भूकंप के कारण सूनामी का खतरा बढ़ गया है. तुर्की के आपदा प्रबंधन विभाग ने राहत और बचाव दलों को भूकंप प्रभावित जगहों पर भेज दिया है. तुर्की के साथ ही ग्रीस के सामोस द्वीप में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.9 थी. इसका केंद्र समोस के ग्रीक द्वीप से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था. वहीं, तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने ट्वीट कर कहा, अब तक छह भवन विध्वंस नोटिस ovazmir Bornova और Bayraklı में प्राप्त हुए हैं.

तुर्की के पत्रकार मोहसिन मुगल ने कहा कि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 20 इमारतें गिरी हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है. जहां इमारत गिरी हैं, वहां से अब तक 70 लोगों को बचाया गया है. बता दें कि इससे पहले जनवरी में तुर्की के सिव्रीस में भूकंप आने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement