scorecardresearch
 

भारत दौरे पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, PM मोदी से की मुलाकात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि करीबी दोस्त का गर्मजोशी से स्वागत. प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया. 

Advertisement
X
पीएम मोदी से मिले अबू धाबी के क्राउन प्रिंस
पीएम मोदी से मिले अबू धाबी के क्राउन प्रिंस

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दो दिनों के भारत दौरे पर हैं. वह पीएम मोदी के निमंत्रण पर नई दिल्ली पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की. पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में क्राउन प्रिंस शेख खालिद का गर्मजोशी से स्वागत किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि करीबी दोस्त का गर्मजोशी से स्वागत. प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया. 

बता दें कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत के दो दिनों के दौरे पर हैं. वह आठ सिंतबर को नई दिल्ली पहुंचे थे, जहां केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनका स्वागत किया था.

भारत और यूएई के बीच कारोबारी रिश्ते?

अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के ऐतिहासिक दौरे के बाद भारत और यूएई के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं.

दोनों मुल्कों ने फरवरी 2022 में कॉम्प्रेहैंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेट (CEPA) और जुलाई 2023 में लोकल करेंसी सैटलमेंट (LCS) सिस्टम पर साइन किए. ये समझौते भारतीय रुपये और दिरहम के निर्बाध इस्तेमाल के लिए किए गए थे.

दोनों देश एक-दूसरे के शीर्ष व्यापारिक साझेदार देश हैं. दोनों देशों के बीच 2022-2023 में द्विपक्षीय व्यापार लगभग 85 अरब डॉलर है. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के लिहाज से भारत में निवेश के लिए यूएई शीर्ष चार देशों में शामिल हैं. दोनों देशों के संबंधों की प्रगाढ़ता के मद्देनजर पिछले साल G20 देशों के अध्यक्ष के तौर पर भारत ने यूएई को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement