प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 अप्रैल को होने वाला जम्मू-कश्मीर दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी को दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल का लोकार्पण करना था और कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी.
पीएम मोदी का दौरा स्थगित
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी का आगामी जम्मू-कश्मीर दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है. प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया था कि पीएम मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर में चिनाब नदी पर बने ऐतिहासिक रेलवे पुल का निरीक्षण और लोकार्पण करने वाले हैं. इसके बाद उनका कटरा पहुंचकर श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने का कार्यक्रम था.
इस वंदे भारत ट्रेन के संचालन के साथ कश्मीर घाटी का भारत के अन्य हिस्सों से सीधा रेल संपर्क स्थापित हो जाएगा, जिसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है. फिलहाल जम्मू रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के कारण यह ट्रेन कुछ महीनों के लिए कटरा से ही चलेगी.
एफिल टावर से भी ऊंचा पुल
बता दें कि दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बना है. इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है. ये माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकता है मतलब जम्मू-कश्मीर के मौसम का इस ब्रिज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और ब्रिज बिना किसी कठिनाई के चलता रहेगा. 1315 मीटर लंबा और 359 मीटर ऊंचा चिनाब ब्रिज फ्रांस के एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है.