scorecardresearch
 

'2014 तक बने 70 एयरपोर्ट, हमने 8 साल में 72 बनाए', गोवा से PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट का नाम पूर्व सीएम और दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है. बता दें कि इसकी आधारशिला नवंबर 2016 में पीएम मोदी के द्वारा रखी गई थी. यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा, पहला डाबोलिम में स्थित है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने गोवा में किया मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन
पीएम मोदी ने गोवा में किया मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसकी आधारशिला नवंबर 2016 में पीएम मोदी के द्वारा रखी गई थी. यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा है जबकि पहला डाबोलिम में स्थित है. उद्घाटन के इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे.

गोवा के लाडले के नाम पर एयरपोर्ट

इस एयरपोर्ट के उद्धाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम मेरे प्रिय सहयोगी और गोवा के लाडले, स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है. अब मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से पर्रिकर जी का नाम, यहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति को याद रहेगा.

'पहले की सरकारों ने हवाई उड़ानों को किया सीमित'

मोपा में एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले सरकारों का जो रवैया था, उस वजह से हवाई यात्रा, एक लग्जरी के रूप में स्थापित हो गई थी. ज्यादातर इसका लाभ समृद्ध-संपन्न लोग ही उठा पाते थे. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने ये सोचा ही नहीं कि सामान्य जन भी, मध्यम वर्ग भी उतना ही एयर ट्रैवल करना चाहता है. 

Advertisement

'2014 तक सिर्फ 70 और 2014 से अब तक 72 एयरपोर्ट'

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि आजादी से लेकर 2014 तक देश में छोटे-बड़े एयरपोर्ट सिर्फ 70 के आसपास थे. ज्यादातर सिर्फ बड़े शहरों में ही हवाई यात्रा की व्यवस्था थी. लेकिन हमने हवाई यात्रा को देश के छोटे-छोटे शहरों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया. हमने दो स्तर पर काम किया- पहला, हमने देशभर में एयरपोर्ट नेटवर्क का विस्तार किया. दूसरा, उड़ान योजना के जरिए, सामान्य मानवी को भी हवाई जहाज में उड़ने का अवसर दिया. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इन प्रयासों का अभूतपूर्व परिणाम आया है. बीते 8 सालों में देश में 72 नए एयरपोर्ट्स तैयार किए गए हैं.

गोवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बन गया है. पिछले 8 सालों में भारत ने पर्यटकों के लिए 'यात्रा सुगमता' को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है. हमने आगमन पर वीजा की सुविधा बढ़ाई है और वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया है. 

सिंधिया ने विपक्ष पर साधा निशाना

उद्घाटन से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गोवा में पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन हो रहा है. यहां नया इतिहास रचा जा रहा है कि एक शहर में 2-2 हवाई अड्डे हो गए. पूर्व सरकारों में 1 साल में 1 हवाई अड्डे का निर्माण नहीं होता था लेकिन आज 1 साल में कई हवाई अड्डों का निर्माण होता है.

Advertisement

मोपा के जरिए यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

मोपा एयरपोर्ट के जरिए हर साल लगभग 40 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करने की उम्मीद है. बाद में इसे हर साल 33 मिलियिन और ज्यादा यात्रियों तक विस्तारित किया जा सकता है. लगभग 2,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया ये एयपोर्ट कार्गो सेवाओं को भी पूरा करेगा. मोपा एयरपोर्ट के जरिए परिचालन बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय जगहों तक पहुंच जाएगा.

Advertisement
Advertisement