scorecardresearch
 

Traffic Police Advisory: दिल्ली में आज इन रास्तों पर जाने से बचें, पढ़ लीजिए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक,  सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक धौलासीर चौक, परिवहन प्राधिकरण कार्यालय के पास, सेक्टर 8/9 क्रॉसिंग, डीजीएस/कार्मेल चौक (सेक्टर-20), सेक्टर-23 पुलिस स्टेशन के पास जानकी चौक, द्वारका मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-23 चौक, भरथल चौक से धौलासीर चौक और छावला रोड पर ट्रैफिक जाम की संभावना है. ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

Advertisement
X
Delhi Traffic Police Advisory Updates
Delhi Traffic Police Advisory Updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार), 11 मार्च को द्वारका सेक्टर-25 में एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में दिल्ली की कई सड़कों पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नें रविवार को एडवाइजरी जारी की है. जिसके मुताबिक, आज यानी 11 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक क्षेत्र में यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा. ऐसे में जाम से बचने के लिए घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक,  सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक धौलासीर चौक, परिवहन प्राधिकरण कार्यालय के पास, सेक्टर 8/9 क्रॉसिंग, डीजीएस/कार्मेल चौक (सेक्टर-20), सेक्टर-23 पुलिस स्टेशन के पास जानकी चौक, द्वारका मेट्रो स्टेशन और पैसिफिक मॉल कट से गोल्फ कोर्स रोड, पोचनपुर फ्लाईओवर, सेक्टर-23 चौक, भरथल चौक से धौलासीर चौक और छावला रोड पर ट्रैफिक जाम की संभावना है. ऐसे में लोगों को इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों से पब्लिक ट्रासपोर्ट इस्तेमाल करने की अपील की है. बता दें कि द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रविवार शाम 5 बजे से ही भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है. 

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरी
गुरुग्राम यातायात पुलिस ने भी भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक से संबंधित एडवाइजरी जारी की थी. यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री अंतरिक्ष चौक के पास एक रैली को संबोधित करेंगे. जिसकी वजह से क्षेत्र में यातायात जाम होने की आशंका है. गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड़ एवं बल्लभगढ़-सोहना रोड़ पर भी भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. सभी भारी वाहन गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करने के लिए राजधानी दिल्ली के रास्ते या केजीपी एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement