scorecardresearch
 

ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद हादसे में मारे गए 12 यात्री, पीएम मोदी ने जताया दुख

महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की झूठी अफवाह फैलने से हुई दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जाहिर की है, और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ जब मुंबई की ओर जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के बीच आग लगने की झूठी अफवाह फैलने से 12 लोगों की जान चली गई. घटना उस समय हुई जब पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री घबराकर ट्रेन से कूद गए, और वे सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.

इस हादसे में 15 अन्य यात्री घायल हो गए हैं. यह हादसा पश्चिमी महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा कस्बे के पास में महेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच में हुआ, जब पुष्पक एक्सप्रेस को किसी यात्री द्वारा चेन पुलिंग के कारण रोक दिया गया था. घटना लगभग 4:45 बजे हुई, जब यात्रियों ने घबराकर दूसरी पटरियों पर छलांग लगाई और कर्नाटक एक्सप्रेस के नीचे आ गए, जो बेंगलुरु से दिल्ली की ओर जा रही थी.

यह भी पढ़ें: अफवाह, भगदड़ और फिर ट्रेन से कूदने लगे यात्री... जलगांव में क्या हुआ था?

पीएम मोदी ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा, "जलगांव, महाराष्ट्र के रेलवे ट्रैक पर हुई इस दुखद दुर्घटना से दुखी हूं. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: अफवाह, चेन पुलिंग और रेलवे का 'डेथ ट्रैक'... जलगांव में 12 यात्रियों की मौत की पूरी कहानी

हादसे में 12 मौतें और 15 यात्री हुए घायल

जलगांव के जिला सूचना अधिकारी युवराज पाटिल ने पुष्टि की कि इस त्रासदी में 12 यात्रियों की मौत हो गई है और 15 अन्य घायल हुए हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद पुष्पक एक्सप्रेस मात्र 15 मिनट में रवाना हो गई जबकि कर्नाटक एक्सप्रेस को 20 मिनट में रवाना किया गया. हादसे के बाद की सामने आई तस्वीरों में खौफनाक मंजर देखा गया, जहां रेलवे ट्रैक के किनारे क्षत-विक्षत शव नजर आए.

12533 ​​पुष्पक एक्सप्रेस के 9 घायल यात्रियों को अनुग्रह राशि दे दी गई

गंभीर चोट वाले यात्रियों को 50,000 रुपये प्रत्येक को दिए गए हैं, इनमें पांच यात्री शामिल हैं.

1. हसन अली
2. विजय कुमार
3. उत्तम हरजन
4. धर्म सावंत
5. अबू मोहम्मद

साधारण चोट वाले यात्रियों को 5000 रुपये प्रत्येक को दी गई है. इनमें चार यात्री शामिल हैं.

1. मोहरम
2. हकीम अंसारी
3. दीपक थापा
4. हुजला सावंत

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement