प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर छू लिया है. 25 जुलाई 2025, यानि आज उन्होंने 4,078 दिन का कार्यकाल पूरा करते हुए इंदिरा गांधी के 4,077 दिन के लगातार प्रधानमंत्री रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
इस उपलब्धि के साथ वे देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले नेता बन गए हैं.यह उपलब्धि सिर्फ एक मील का पत्थर है. राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर, नरेंद्र मोदी ने 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व किया है, जो सभी प्रधानमंत्रियों के बीच एक रिकॉर्ड है.
प्रधानमंत्री मोदी ने 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी और अब तक राज्य और केंद्र दोनों में मिलाकर लगभग 24 वर्षों तक चुनी हुई सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं. यह उपलब्धि अब तक किसी अन्य भारतीय प्रधानमंत्री के नाम नहीं है.
यह भी पढ़ें: मोहन भागवत ने की 75 साल और साइड हो जाने की बात, विपक्ष ने कहा- यह PM नरेंद्र मोदी को संदेश
ऐतिहासिक विशेषताएं
पार्टी को दिलाई लगातार 6 चुनावों में जीत
उनके राजनीतिक ट्रैक रिकॉर्ड में उनकी पार्टी को लगातार तीन राष्ट्रीय चुनावों में जीत दिलाना शामिल है. यह एक एक ऐसी उपलब्धि जो पहले केवल जवाहरलाल नेहरू ही हासिल कर पाए थे. इसके अलावा मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के रूप में नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के चेहरे के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हैं जिनमें तीन गुजरात में और तीन राष्ट्रीय स्तर पर शामिल हैं.