scorecardresearch
 

Karnataka Assembly Election: बेंगलुरु में भिड़े BJP और JDS कार्यकर्ता, सामने आया मारपीट का Video

कर्नाटक चुनाव में केवल तीन दिन बाकी हैं. 10 तारीख को 224 सीटों के लिए एक साथ वोटिंग होगी. इधर, सियासी पारा अपने चरम पर है. बेंगलुरु में बीजेपी और जेडीएस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. इसके कारण एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. घटना का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
बीजेपी और जेडीएस कार्यकर्ताओं में मारपीट (Screen Grab).
बीजेपी और जेडीएस कार्यकर्ताओं में मारपीट (Screen Grab).

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. 10 मई को 224 सीटों के लिए एक साथ वोटिंग की जाएगी. इस बीच बेंगलुरु के येलहंका में बाइक रैली के दौरान बीजेपी और जेडीएस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई और फिर जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. 

कहा जा रहा है कि भाजपा पार्टी के लोग ज्यादा थे. उन लोगों ने जेडीएस के कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा. इसके कारण 4 कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयदेव अस्पताल रेफर में एडमिट कराया गया.

देखें वीडियो...

 

 

तीन दिन के दौरे पर हैं पीएम मोदी

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही बेल्लारी में एक चुनावी जनसभा के दौरान फिल्म द केरला स्टोरी का जिक्र किया था और विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा था. पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि ये फिल्म केरला में आतंकी साजिश का खुलासा करती है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये पार्टी समाज को तहस-नहस करने वाली आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है. इससे पहले कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली को लेकर सियासी घमासान छिड़ा नजर आया. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया तो पीएम मोदी ने इसे लेकर भी विपक्षी पार्टी को घेरा था.

Advertisement

7 मई को राहुल गांधी भी करेंगे रोड शो

कर्नाटक में आप पीएम मोदी के अलावा विपक्षी कांग्रेस के भी बड़े नेताओं की चुनावी रैली होनी है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हुबली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाली हैं. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बेलगावी में आज जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. राहुल गांधी के भी 7 मई को बेंगलुरु में रोड शो करने का कार्यक्रम है.

10 मई को होना है मतदान

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को वोट डाले जाने हैं. 10 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा. चुनाव नतीजे 13 मई को आने हैं. कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंचा तो सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

 

( इनपुट - अनघा )

Advertisement
Advertisement