scorecardresearch
 

चपरासी ने सीनियर अफसर को पानी की जगह पिलाई यूरिन... अस्पताल में होना पड़ा एडमिट

ओडिशा के गजपति जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (RWSS) में कार्यरत एक चपरासी ने सीनियर अफसर को पानी की बजाय यूरिन पिला दी. यह घटना 23 जुलाई की रात उस वक्त हुई, जब दोनों ऑफिस में देर रात तक काम कर रहे थे. शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
चपरासी ने अफसर को पिला दी यूरिन. (Photo: Representational)
चपरासी ने अफसर को पिला दी यूरिन. (Photo: Representational)

ओडिशा के गजपति जिले से हैरान कर देने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां ग्रामीण जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग (RWSS) में कार्यरत एक चपरासी ने अपने सीनियर अफसर को पानी की जगह यूरिन पिला दी. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

यह घटना 23 जुलाई की रात की है. जब आर. उदयगिरि स्थित RWSS ऑफिस में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गुरु प्रसाद पटनायक और चपरासी सुभाष चंद्र बेहेरा देर रात तक काम कर रहे थे. पटनायक ने बेहेरा से पीने के लिए पानी मांगा. आरोप है कि बेहेरा ने उन्हें जो बोतल दी, उसमें पानी की जगह यूरिन थी. कमरे में पर्याप्त रोशनी न होने और काम का दबाव होने के कारण पटनायक ने बिना चेक किए पानी पी लिया.

कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जब उन्हें बोतल से असामान्य गंध और कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने शक जताया. इसके बाद जांच में स्पष्ट हुआ कि बोतल में पानी नहीं, बल्कि यूरिन थी. पटनायक की तबीयत और बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें तुरंत बर्हामपुर स्थित MKCG मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: कलेक्टर ऑफिस में आगजनी, आत्मदाह की कोशिश और सड़कें बनी जंग का मैदान... जानें मणिपुर में फिर क्यों भड़की हिंसा

Advertisement

इलाज के बाद जब पटनायक की हालत में सुधार हुआ तो उन्होंने मामले की शिकायत आर. उदयगिरि थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चपरासी सुभाष चंद्र बेहेरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. 

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने यह शर्मनाक हरकत जानबूझकर की या फिर इसके पीछे कोई मानसिक असंतुलन या पुरानी रंजिश थी. आर. उदयगिरि थाना प्रभारी के अनुसार, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement