scorecardresearch
 

Republic Day Wishes 2024: 'गणतंत्र दिवस के रंग में रंगे हर चेहरे पर मुस्कान है', अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

Happy Republic Day Wishes in Hindi: भारत इस साल अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, परिजनों और करीबियों को देशभक्ति से भरे खास संदेशों के जरिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Republic Day wishes in Hindi
Republic Day wishes in Hindi

> बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर
आखिर पा ही ली आजादी की नगर
आज अपना है गणतंत्र, अपना है संविधान.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 

>सौ रंगों का गुलशन है भारत, हर धर्म का ठिकाना है,
गणतंत्र दिवस के रंग में, रंग लो अपना जमाना है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

> विविधता में एकता, यही हमारी पहचान है,
गणतंत्र दिवस के रंग में रंगे, हर चेहरे पर मुस्कान है.
Happy Republic Day 2024

 

>देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
Happy Republic Day 

Republic Day Messages: 'हम उस देश के फूल हैं...', इन जोशीले संदेशों से दें गणतंत्र दिवस की बधाई

>वतन की सर-जमीं से इश्क ओ उल्फत हम भी रखते हैं
खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 

>ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

 

>वीरों के बलिदान की कहानी है ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना.
Happy Republic Day 2024

Happy Republic Day Wishes 2024: गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज, इस अंदाज में दें शुभकामनाएं
 

>लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर.
Happy Republic Day

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement