पटना के नेपाली नगर इलाके में प्रशासन ने रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है. यहां सुबह से अतिक्रमण पर 10 बुलडोजर एक साथ चलाए गए. नगर निगम प्रशासन का कहना है कि नेपाली नगर इलाके में आवास बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाए गए हैं. ऐसे 70 मकान चिह्नित किए गए हैं. इन मकानों को बुलडोजर से गिराया गया है.
प्रशासन का कहना था कि सभी मकान अवैध तरीके से बने हैं. एक महीने पहले यहां रहने वाले लोगों को मकान खाली करने का नोटिस दिया था. आज 70 घरों को गिराने की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिसबल भी बुलाया गया है. बड़ी संख्या में भीड़ भी मौके पर पहुंची है.