scorecardresearch
 

Indian Railways: पटना-हावड़ा के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी 24 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और हावड़ा के बीच अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisement
X
Vande Bharat Train
Vande Bharat Train

भारतीय रेल में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है. इसे आगामी 24 सितंबर से चलाने का फैसला किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन कर सकते हैं.

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर 2023 को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे.

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन देश में रेल यात्रा के उच्च स्तर को स्थापित करने और ट्रेनों की गति को बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को साकार करने के लिए भारतीय रेलवे ने नवीनतम तकनीक का प्रयोग करके स्वदेशी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का निर्माण किया है.

आकर्षक एरोडाइनमिक डिजाइन, बेहतरीन आंतरिक साज-सज्जा, अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक यात्रा, सुरक्षा प्रबंधन और संरक्षित सफर के मापदंडों के साथ वंदे भारत एक लोकप्रिय ट्रेन साबित हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement