scorecardresearch
 

अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड 28 मार्च, चुने हुए कैंडिडेट इस जगह होंगे तैनात

अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड (POP) 28 मार्च को INS चिल्का में होगी. नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि और समीक्षा अधिकारी होंगे. 

Advertisement
X
28 मार्च को होगी परेड
28 मार्च को होगी परेड

अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड (POP) 28 मार्च को INS चिल्का में होगी. नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि और समीक्षा अधिकारी होंगे. सफल प्रशिक्षुओं को उनके समुद्री ट्रेनिंग के सीमावर्ती युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा.


अग्निवीरों ने भारतीय नौसेना के प्रमुख नाविकों के ट्रेनिंग संस्थान आईएनएस चिल्का में शुरुआती ट्रेनिंग के 16 सप्ताह पूरे किए. आईएनएस चिल्का में ट्रेनिंग में कर्तव्य, सम्मान और साहस के मूल नौसेना मूल्यों के आधार पर शैक्षणिक, सेवा और बाहरी ट्रेनिंग शामिल है. 

अग्निवीरों के इस पहले जत्थे में वे महिला और पुरुष अग्निवीर भी शामिल हैं जो इस साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना की आरडी परेड टुकड़ी का हिस्सा थे.

पासिंग आउट परेड कैंडिडेट के साथ उनके परिवारों के लिए एक गर्व का क्षण है. प्रारंभिक ट्रेनिंग के समापन के बाद देश के किसी भी ट्रेनिंग संस्थान से अग्निवीरों का यह पहला पासिंग आउट परेड है.  

परंपरागत तौर पर POP सुबह के घंटों में आयोजित किए जाते थे, हालांकि, इस ऐतिहासिक POP को सूर्यास्त के बाद आयोजित किया जाना तय है. जो भारतीय सशस्त्र बलों में अपनी तरह का पहला है.

Advertisement

POP के दौरान योग्य अग्निवीरों को विभिन्न श्रेणियों में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिए जाएंगे. अग्निवीरों को प्रेरित करने के लिए पहली बार पासिंग आउट परेड में प्रतिष्ठित सीनियर नाविक भाग लेंगे. 

 

अग्निवीरों के लिए CISF में 10 फीसदी आरक्षण

Advertisement
Advertisement