scorecardresearch
 

पंडित जसराज की याद में सात समंदर पार सजेगा सुरों का मेला, शामिल होंगे दिग्गज कलाकार

पूरे साल यानी 12 महीने चलने वाले इस सुर के मेले का आयोजन ऑनलाइन होगा, जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत और विश्व संगीत के दिग्गज शामिल होंगे.

Advertisement
X
पंडित जसराज (फाइल फोटो)
पंडित जसराज (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका के ह्यूस्टन में अगले साल होगा लाइव आयोजन
  • चार-चार महीने के होंगे तीन सीजन, ऑनलाइन आयोजन
  • उस्ताद शाहिद परवेज के सितार वादन से होगी शुरुआत  

भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व फलक पर अलग पहचान दिलाने वाले मेवाती घराने के पंडित जसराज की याद में सात समंदर पार अमेरिका के ह्यूस्टन में सुरों का मेला सजेगा. पूरे साल यानी 12 महीने चलने वाले इस सुर के मेले का आयोजन ऑनलाइन होगा, जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत और विश्व संगीत के दिग्गज शामिल होंगे.

जानकारी के मुताबिक पंडित जसराज के शिष्य और द सेंटर फॉर इंडियन क्लासिकल म्यूजिक ऑफ ह्यूस्टन (सीआईसीएमएच) के संस्थापक पंडित सुमन घोष ने इस संबंध में बताया कि इस संगीत मार्तण्ड स्मृति समारोह (SMSS) की शुरुआत अमेरिका में 19 और भारत में 20 सितंबर से होगी. इसके चार-चार महीनों के तीन सीजन होंगे. उन्होंने कहा कि भारत के बाहर यह इस किस्म का संभवतः पहला समारोह होगा, जो नियमित तौर पर पूरे साल चलेगा.

पंडित सुमन घोष के मुताबिक पहले दो सीजन यानी आठ महीने के आठ कार्यक्रम कोविड 19 प्रोटोकॉल की पाबंदियों की वजह से ऑनलाइन होंगे, लेकिन तीसरा सीजन मई से अगस्त 2021 तक स्थिति में सुधार होने पर ह्यूस्टन में लाइव आयोजन होगा. यानी कलाकार और संगीत रसिक आमने-सामने बैठकर संगीत और पंडित जसराज के अलौकिक सुरीले सान्निध्य की अनुभूति कर सकेंगे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस समारोह का मकसद पंडित जसराज के सुरीले जीवन की अनुपम गायकी को मानवता के विशिष्ट उपहार के रूप में नई पीढिय़ों को सौंपना है. साथ ही सुरों की औषधि से विश्व को कोरोना की त्रासदी से राहत दिलाने की कोशिश भी एक वजह है. पंडित घोष ने कहा कि इस आयोजन के लिए भारत के काउंसलेट जनरल का सहयोग भी मिल रहा है.

पंडित जसराज के शिष्य ने बताया कि उस्ताद शाहिद परवेज के सितार की झंकार गूंजेगी, तो अक्टूबर में बनारस घराने के दिग्गज गायक पंडित राजन साजन मिश्र के गायन की भी धूम होगी. नवंबर में जयपुर के पंडित विश्व मोहन भट्ट मोहन वीणा का जादू जगाएंगे और सीजन के आरंभिक सत्र के आखिर यानी दिसंबर में पण्डित सुमन घोष मेवाती घराने की गायकी के खास अंदाज से रू-ब-रू कराएंगे.

 

Advertisement
Advertisement