scorecardresearch
 

Pak Independence Day: अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाक रेंजर्स ने BSF जवानों को दी मिठाइयां

15 अगस्त, 1947 भारतीय इतिहास की वो तारीख है जब हमारा देश ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था. वहीं इसी दिन पाकिस्तान को भी आजादी मिली थी. लेकिन 15 अगस्त के बावजूद पाकिस्तान अपनी आजादी का जश्न 14 अगस्त को मनाता है.

Advertisement
X
पाकिस्तान रेंजर्स ने BSF जवानों को दी मिठाई (फोटो- एएनआई)
पाकिस्तान रेंजर्स ने BSF जवानों को दी मिठाई (फोटो- एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान रेंजर्स ने बॉर्डर पर दी मिठाई
  • आज पाकिस्तान मना रहा अपना स्वतंत्रता दिवस

पाक रेंजर्स ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों और अधिकारियों को मिठाई भेंट की. बीएसएफ अधिकारियों ने भी पाक रेंजर्स को आजादी दिवस की मुबारकबाद देते हुए मिठाई दी. बीएसएफ कमांडेंट जसबीर सिंह ने कहा कि हम लोग कल भी भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट करेंगे. 

15 अगस्त, 1947 भारतीय इतिहास की वो तारीख है जब हमारा देश ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था. वहीं इसी दिन पाकिस्तान को भी आजादी मिली थी. लेकिन 15 अगस्त के बावजूद पाकिस्तान अपनी आजादी का जश्न 14 अगस्त को मनाता है. पाकिस्तान का आजादी का जश्न 15 अगस्त की बजाए 14 अगस्त को मनाए जाने के पीछे एक कारण छुपा है. 

दरअसल, पाकिस्तान के रूप में एक अलग राष्ट्र की स्वीकृति 14 अगस्त को हो गई थी. इसी दिन ही ब्रिटिश लॉर्ड माउंटबेटेन ने पाक को स्वत्रंत राष्ट्र का दर्जा देकर सत्ता सौंपी थी. साल 1948 में पाकिस्तान में आजादी की तारीख को 14 अगस्त कर दिया गया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि उस दिन रमजान का 27वां दिन था. जो इस्लामी कैलेंडर के अनुसार खास और पवित्र दिन माना जाता है. 

Advertisement

और पढ़ें- Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर छात्र ऐसे तैयार कर सकते हैं प्रभावशाली स्पीच

इसलिए पाकिस्तान ने अपना आजादी का जश्न हर साल 14 अगस्त को ही पाकिस्तान स्वत्रंता दिवस मनाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1948 में पाकिस्तान ने जो पहला डाक टिकट जारी किया उसमें आजादी की तारीख 15 अगस्त 1947 ही दर्ज है.

वहीं पाकिस्‍तान के संस्‍थापक मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने 15 अगस्‍त को ही पाकिस्‍तान के जन्‍म की घोषणा की थी. बता दें इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान एक ही दिन आजाद हुए थे.

Advertisement
Advertisement